{"_id":"6935e752c10ed5f6350c7875","slug":"a-theft-report-was-filed-at-a-temple-outside-the-station-lalitpur-news-c-11-1-jhs1037-695687-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: स्टेशन के बाहर मंदिर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: स्टेशन के बाहर मंदिर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया एवं पुराने आरपीएफ थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोर हनुमान मूर्ति का मुकुट व छत्र चोरी कर ले गए। इस मामले में जीआरपी पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोहल्ला गांधीनगर निवासी व जूना अखाड़ा हनुमान मंदिर के पुजारी रमाकांत गोस्वामी ने थाना जीआरपी में दी तहरीर में बताया कि वह कई वर्षों से रेलवे स्टेशन के सामने बने जूना अखाड़ा हनुमान मंदिर में आरती, पूजा आदि का कार्य करता है। वह दो दिसंबर की रात दस बजे मंदिर का ताला बंद कर अपने घर चला गया था। अगले दिन जब वह सुबह आठ बजे मंदिर में पहुंचा तो मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो हनुमानजी का चांदी का छत्र व मुकुट चोरी कर लिया गया था। पुजारी की तहरीर के आधार पर थाना जीआरपी ने उक्त मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
-- -- -- -- -
दो थानों से चंद कदमों की दूरी पर बना है मंदिर, सीसीटीवी कैमरे भी लगे
रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर आरपी और जीआरपी थाना बने हैं और स्टेशन के बाहर जीआरपी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगी रहती है, जहां से स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और हनुमान मंदिर परिसर व टिकट घर तक आसानी से निगरानी की जाती है। यही नहीं इस मंदिर के आसपास हर समय चहल-पहल बनी रहती है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। यही नहीं मंदिर से कुछ दूर स्थित स्टेशन तिराहा पर हर समय सिविल पुलिस की भी तैनाती हर समय रहती है। इसके बाद भी इस मंदिर से चोरी हो गई।
ललितपुर। रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया एवं पुराने आरपीएफ थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोर हनुमान मूर्ति का मुकुट व छत्र चोरी कर ले गए। इस मामले में जीआरपी पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोहल्ला गांधीनगर निवासी व जूना अखाड़ा हनुमान मंदिर के पुजारी रमाकांत गोस्वामी ने थाना जीआरपी में दी तहरीर में बताया कि वह कई वर्षों से रेलवे स्टेशन के सामने बने जूना अखाड़ा हनुमान मंदिर में आरती, पूजा आदि का कार्य करता है। वह दो दिसंबर की रात दस बजे मंदिर का ताला बंद कर अपने घर चला गया था। अगले दिन जब वह सुबह आठ बजे मंदिर में पहुंचा तो मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो हनुमानजी का चांदी का छत्र व मुकुट चोरी कर लिया गया था। पुजारी की तहरीर के आधार पर थाना जीआरपी ने उक्त मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो थानों से चंद कदमों की दूरी पर बना है मंदिर, सीसीटीवी कैमरे भी लगे
रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर आरपी और जीआरपी थाना बने हैं और स्टेशन के बाहर जीआरपी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगी रहती है, जहां से स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और हनुमान मंदिर परिसर व टिकट घर तक आसानी से निगरानी की जाती है। यही नहीं इस मंदिर के आसपास हर समय चहल-पहल बनी रहती है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। यही नहीं मंदिर से कुछ दूर स्थित स्टेशन तिराहा पर हर समय सिविल पुलिस की भी तैनाती हर समय रहती है। इसके बाद भी इस मंदिर से चोरी हो गई।
