सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Sweet love story of a foreign couple: They tied the knot in Orchha as per Hindu rituals

विदेशी जोड़े की स्वीट लव स्टोरी: भारत आकर प्यार, ओरछा में हिंदू रीति-रिवाज के साथ लिए सात फेरे; हुईं सभी रस्मे

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Mon, 22 Dec 2025 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रेमी जोड़े इटली का दूल्हा और फ्रांस की दुल्हन ने ओरछा में आकर हिंदू रीति रिवाज की सभी रस्मों के साथ सात फेरे लिए हैं। यही नहीं जोड़े ने भगवान राम राजा के सामने अगले सात जन्मों का बंधन में बने रहने का आशीर्वाद भी लिया।

Sweet love story of a foreign couple: They tied the knot in Orchha as per Hindu rituals
ओरछा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करता विदेशी जोड़ा - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऐतिहासिक नगरी ओरछा की आध्यात्मिक आभा ने एक बार फिर विदेशी दिल जीत लिए। इटली के दूल्हे और फ्रांस की दुल्हन ने भारतीय परंपराओं के अनुसार रविवार की रात यहां शादी रचा कर न केवल प्रेम को नई पहचान दी, बल्कि ओरछा को अंतरराष्ट्रीय वैवाहिक पर्यटन के मानचित्र पर मजबूती से स्थापित कर दिया।

Trending Videos

 

बताया गया कि  54 वर्षीय चीरो व 50 वर्षीय ऑडरा दोनों कुछ दिन पहले भारत घूमने आए थे यहां आकर उनके संबंध प्रगाढ़ हो गए। दोनों भारतीय संस्कृति से प्रभावित थे और विवाह के लिए ऐसी जगह की तलाश में थे, जहां इतिहास, आध्यात्म और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम हो। इसीलिए उन्होंने मध्यप्रदेश की विश्व प्रसिद्ध धरोहर नगरी ओरछा को चुना। यहां हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बेतवेश्वर मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शादी रचाकर अपनी ख्वाहिश पूरी की।

विज्ञापन
विज्ञापन

अग्नि को साक्षी मानकर लिये फेरे
इस शादी में वह सब कुछ हुआ जो एक भारतीय शादी समारोह में होता है। दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरों के साथ वचन लिए। दोनों को मंदिर में मौजूद लोगों ने आशीर्वाद दिया। शादी की रस्में सनातन परंपरा अनुसार हुई। 
 

 




 

Sweet love story of a foreign couple: They tied the knot in Orchha as per Hindu rituals
ओरछा में शादी संपन्न होने के बाद जोड़ा आर्शीवाद लेते हुए - फोटो : संवाद
रामराजा का लिया आशीर्वाद
सात जन्मों तक पति-पत्नी के रूप में रहने के लिए भगवान रामराजा के सामने जमीन में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। दांपत्य सूत्र में बंधने के बाद दोनों ने कहा कि रामराजा की नगरी में एक-दूसरे का हाथ थामने की अभिलाषा आज पूरी हो गई। विदेशी जोडे़ को पूरा विश्वास है की सनातन संस्कारों से अभिप्रेरित अनुष्ठानों के बीच हुआ उनका पाणिग्रहण अब सात जन्मों तक सफल और अटल रहेगा। इस शादी की खूब चर्चा हाे रही है।


विदेशी पर्यटकों के लिए वेडिंग का नया केंद्र 
शादी के दौरान रामराजा सरकार मंदिर, छतरियों और बेतवा नदी के किनारे की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश दुबे का मानना है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय विवाह ओरछा के पर्यटन को नई ऊंचाई देंगे। इससे न केवल वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय होटल, गाइड, कलाकार और हस्तशिल्प से जुड़े लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।



ओरछा में शादी करते विदेशी जोड़े का वीडियो...
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed