{"_id":"6948bf5edc198e936a0f2792","slug":"new-jhansi-receives-plots-of-land-sanitation-ranking-also-improves-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"नए झांसी में भूखंडों की मिली सौगात: स्वच्छता रैंकिंग भी सुधरी, इलाइट से पहूज तक बन रही मॉडल सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नए झांसी में भूखंडों की मिली सौगात: स्वच्छता रैंकिंग भी सुधरी, इलाइट से पहूज तक बन रही मॉडल सड़क
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 22 Dec 2025 09:20 AM IST
सार
साल 2025 में झांसी को विकास की कई नई परियोजनाओं की सौगात मिली तो कई धरातल पर उतरीं।
विज्ञापन
नगर निगम, झांसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साल 2025 में झांसी को विकास की कई नई परियोजनाओं की सौगात मिली तो कई धरातल पर उतरीं। इसके अलावा एक हजार एकड़ में विकसित हो रहे नए झांसी के पहले चरण में 1109 भूखंडों की सौगात मिली तो झांसी की स्वच्छता रैंकिंग भी सुधरी।
ई-लॉटरी के जरिये 1109 भूखंडों की सौगात
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत रुंदकरारी में जेडीए नया शहर विकसित कर रहा है। भूमि क्रय करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद 111 एकड़ में पहले चरण को विकसित किया जा रहा है। पिछले महीने ही जेडीए ने ई-लॉटरी के जरिये अलग-अलग श्रेणियों में 1109 भूखंडों की सौगात दे दी है। अब 75 एकड़ के दूसरे चरण के भूखंडों के लिए पंजीकरण खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। लगातार बढ़ती आबादी के चलते बड़ी आवासीय परियोजनाओं की जरूरत महसूस भी हो रही थी। जेडीए द्वारा करारी में ट्रांसपोर्ट नगर भी बनवाया गया है। जल्द ही यहां पर 50 दुकानों का ई-लॉटरी के जरिये आवंटन किया जाना है।
इलाइट चौराहा से पहूज नदी तक मॉडल सड़क बनने का काम शुरू
इसके अलावा नगर निगम की ओर से सीएम ग्रिड योजना के तहत दूसरे चरण में इलाइट चौराहा से पहूज नदी तक मॉडल सड़क बनाने का काम भी शुरू करवा दिया गया है। 15 प्रतिशत कार्य पूर्ण भी हो चुका है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में झांसी को 17वां स्थान और प्रदेश में छठवीं रैंक मिली है। जबकि, पिछले साल झांसी नगर निगम को देश में 96वीं और उत्तर प्रदेश में 14वीं रैंक मिली थी। ऐसे में महानगर की हवा को स्वच्छ बनाने के लिए भी नगर निगम ने काफी काम किया। साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत सभी के लिए स्वच्छ वायु श्रेणी में झांसी महानगर को दूसरा स्थान मिला। इस पर 25 लाख रुपये पुरस्कार राशि भी केंद्र सरकार की ओर से दी गई। पीएम स्वनिधि योजना के तहत मेजर सिटीज की श्रेणी में झांसी नगर निगम को प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल हुआ।
इस साल यह भी काम हुए
30 करोड़ से पॉलिटेक्निक मैदान में झांसी विकास प्राधिकरण ने कन्वेंशन सेंटर बनवाया
17 करोड़ की लागत से इंडोर स्पोर्ट स्टेडियम का निर्माण भी हुआ पूरा
जेडीए द्वारा 10 करोड़ से मेहंदीबाग से थापकबाग तक बनने वाले नाले का निर्माण शुरू
नगर निगम के हंसारी, पिछोर और लहरगिर्द में तीन जोनल कार्यालय शुरू हुए
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बनवाए गए दो स्टार्टअप्स को सरकार से फंडिंग मिली
Trending Videos
ई-लॉटरी के जरिये 1109 भूखंडों की सौगात
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत रुंदकरारी में जेडीए नया शहर विकसित कर रहा है। भूमि क्रय करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद 111 एकड़ में पहले चरण को विकसित किया जा रहा है। पिछले महीने ही जेडीए ने ई-लॉटरी के जरिये अलग-अलग श्रेणियों में 1109 भूखंडों की सौगात दे दी है। अब 75 एकड़ के दूसरे चरण के भूखंडों के लिए पंजीकरण खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। लगातार बढ़ती आबादी के चलते बड़ी आवासीय परियोजनाओं की जरूरत महसूस भी हो रही थी। जेडीए द्वारा करारी में ट्रांसपोर्ट नगर भी बनवाया गया है। जल्द ही यहां पर 50 दुकानों का ई-लॉटरी के जरिये आवंटन किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाइट चौराहा से पहूज नदी तक मॉडल सड़क बनने का काम शुरू
इसके अलावा नगर निगम की ओर से सीएम ग्रिड योजना के तहत दूसरे चरण में इलाइट चौराहा से पहूज नदी तक मॉडल सड़क बनाने का काम भी शुरू करवा दिया गया है। 15 प्रतिशत कार्य पूर्ण भी हो चुका है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में झांसी को 17वां स्थान और प्रदेश में छठवीं रैंक मिली है। जबकि, पिछले साल झांसी नगर निगम को देश में 96वीं और उत्तर प्रदेश में 14वीं रैंक मिली थी। ऐसे में महानगर की हवा को स्वच्छ बनाने के लिए भी नगर निगम ने काफी काम किया। साथ ही राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत सभी के लिए स्वच्छ वायु श्रेणी में झांसी महानगर को दूसरा स्थान मिला। इस पर 25 लाख रुपये पुरस्कार राशि भी केंद्र सरकार की ओर से दी गई। पीएम स्वनिधि योजना के तहत मेजर सिटीज की श्रेणी में झांसी नगर निगम को प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल हुआ।
इस साल यह भी काम हुए
30 करोड़ से पॉलिटेक्निक मैदान में झांसी विकास प्राधिकरण ने कन्वेंशन सेंटर बनवाया
17 करोड़ की लागत से इंडोर स्पोर्ट स्टेडियम का निर्माण भी हुआ पूरा
जेडीए द्वारा 10 करोड़ से मेहंदीबाग से थापकबाग तक बनने वाले नाले का निर्माण शुरू
नगर निगम के हंसारी, पिछोर और लहरगिर्द में तीन जोनल कार्यालय शुरू हुए
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बनवाए गए दो स्टार्टअप्स को सरकार से फंडिंग मिली
