{"_id":"69489152a8936392db0f30fb","slug":"jhansi-angry-wife-swallows-poison-after-husband-sees-her-whatsapp-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: व्हाटसएप देख लेने से नाराज पत्नी ने निगला जहर, दस माह पहले हुई थी शादी, पति रेलवे में है टीटीई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: व्हाटसएप देख लेने से नाराज पत्नी ने निगला जहर, दस माह पहले हुई थी शादी, पति रेलवे में है टीटीई
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Mon, 22 Dec 2025 06:01 AM IST
सार
सीपरी बाजार के मिशन कंपाउंड मोहल्ले में पति के व्हाट्सएप चेक करने से पत्नी नाराज हो गई। दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर पत्नी ने जहर निगल लिया।
विज्ञापन
व्हाट्सएप चेक करने से नाराज पत्नी ने निगला जहर
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
सीपरी बाजार के मिशन कंपाउंड मोहल्ले में पति के व्हाट्सएप चेक करने से पत्नी नाराज हो गई। दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर पत्नी ने जहर निगल लिया। अचेत हाल में पति उसे लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचा। यहां पत्नी ने दम तोड़ दिया। दस माह पहले ही उनकी शादी हुई थी। मायके पक्ष ने दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है।
मिशन कंपाउंड निवासी भुवनेंद्र पटेल झांसी रेल मंडल में टीटीई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 24 फरवरी को जालौन के घगुवा कलां गांव निवासी काजल पटेल (25) से उसकी शादी हुई थी। घर में भुवनेंद्र एवं काजल रहते थे। शुक्रवार को भुवनेंद्र घर पर था।
काजल का मोबाइल बिस्तर पर पड़ा था। भुवनेंद्र काजल का व्हाट्सएप देखने लगा। तभी काजल पहुंच गई। भुवनेंद्र के हाथ में अपना मोबाइल देखकर नाराज हो गई। इसको लेकर उनके बीच विवाद होने लगा। शनिवार सुबह करीब नौ बजे भुवनेंद्र ड्यूटी पर चला गया। काजल ने जहर निगल लिया। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। ब्यूरो
Trending Videos
मिशन कंपाउंड निवासी भुवनेंद्र पटेल झांसी रेल मंडल में टीटीई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 24 फरवरी को जालौन के घगुवा कलां गांव निवासी काजल पटेल (25) से उसकी शादी हुई थी। घर में भुवनेंद्र एवं काजल रहते थे। शुक्रवार को भुवनेंद्र घर पर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
काजल का मोबाइल बिस्तर पर पड़ा था। भुवनेंद्र काजल का व्हाट्सएप देखने लगा। तभी काजल पहुंच गई। भुवनेंद्र के हाथ में अपना मोबाइल देखकर नाराज हो गई। इसको लेकर उनके बीच विवाद होने लगा। शनिवार सुबह करीब नौ बजे भुवनेंद्र ड्यूटी पर चला गया। काजल ने जहर निगल लिया। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। ब्यूरो
