{"_id":"69517b2444f5c22be9062e84","slug":"car-collides-with-divider-on-highway-three-people-including-couple-injured-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148762-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, दंपती समेत तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, दंपती समेत तीन घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
विघा महर्रा स्थित टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी दंपती ग्वालियर से चार पहिया वाहन से जबलपुर जा रहे थे। ललितपुर में विघा महर्रा टोल प्लाजा से निकलने के दौरान उनकी गाड़ी बाइक बचाने के चलते हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार में सवार दंपती व चालक घायल हो गए। इसमें महिला की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती करा दिया गया।
जबलपुर निवासी सुरेश तिवारी (72) अपनी पत्नी कृष्णा तिवारी (70) के साथ ग्वालियर में अपनी बेटी के घर गए थे। रविवार को वह दोनों दंपती अपने चार पहिया वाहन से जबलपुर लौट रहे थे। अभी उनकी गाड़ी ललितपुर के विघा महर्रा स्थित टोल प्लाजा से निकलकर कुछ दूर ही आगे निकली, अचानक से एक बाइक आ गई। इसे बचाने में चालक संतुलन खो बैठा और उनकी कार हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। इससे वह तीनों घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज ललितपुर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती करके उपचार किया जा रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी दंपती ग्वालियर से चार पहिया वाहन से जबलपुर जा रहे थे। ललितपुर में विघा महर्रा टोल प्लाजा से निकलने के दौरान उनकी गाड़ी बाइक बचाने के चलते हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार में सवार दंपती व चालक घायल हो गए। इसमें महिला की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती करा दिया गया।
जबलपुर निवासी सुरेश तिवारी (72) अपनी पत्नी कृष्णा तिवारी (70) के साथ ग्वालियर में अपनी बेटी के घर गए थे। रविवार को वह दोनों दंपती अपने चार पहिया वाहन से जबलपुर लौट रहे थे। अभी उनकी गाड़ी ललितपुर के विघा महर्रा स्थित टोल प्लाजा से निकलकर कुछ दूर ही आगे निकली, अचानक से एक बाइक आ गई। इसे बचाने में चालक संतुलन खो बैठा और उनकी कार हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। इससे वह तीनों घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज ललितपुर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे भर्ती करके उपचार किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
