{"_id":"69517aafd120db0a96038694","slug":"doctors-were-absent-and-ward-boys-were-found-treating-patients-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-148728-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: चिकित्सक नदारद तो कहीं वार्ड बॉय करते मिले उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: चिकित्सक नदारद तो कहीं वार्ड बॉय करते मिले उपचार
विज्ञापन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते सीएमओ
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा देने के लिए शासन की ओर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाने का निर्देश दिया गया है लेकिन जिले में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है।
रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेले में इसी प्रकार के हालात देखने को मिले। गिरार और सैदपुर में एक-एक डॉक्टर, कुम्हेड़ी में फार्मासिस्ट और डोंगराखुर्द में वार्ड बॉय मौजूद मिला।
जनपद के 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेले में एलोपैथ, होम्योपैथ और आयुर्वेद डॉक्टरों का रहना जरूरी होता है लेकिन अधिकांश केंद्रों पर कहीं एक तो कहीं दो विधाओं के डॉक्टर पहुंचे थे। इससे स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों को मजबूरी में दूसरी विधा के डॉक्टर से उपचार लेना पड़ा। सैदपुर में इकलौते चिकित्सक कर रहे थे इलाज : ग्राम सैदपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को इकलौते एलोपैथ चिकित्सक डाॅ. धर्मेंद्र राजपूत मौजूद मिले, जो मरीजों का उपचार कर रहे थे। यहां पर होम्योपैथ, आयुर्वेद के चिकित्सक नहीं मिले। यही नहीं, फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी भी नहीं थे।
Trending Videos
ललितपुर। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा देने के लिए शासन की ओर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाने का निर्देश दिया गया है लेकिन जिले में जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है।
रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेले में इसी प्रकार के हालात देखने को मिले। गिरार और सैदपुर में एक-एक डॉक्टर, कुम्हेड़ी में फार्मासिस्ट और डोंगराखुर्द में वार्ड बॉय मौजूद मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद के 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मेले में एलोपैथ, होम्योपैथ और आयुर्वेद डॉक्टरों का रहना जरूरी होता है लेकिन अधिकांश केंद्रों पर कहीं एक तो कहीं दो विधाओं के डॉक्टर पहुंचे थे। इससे स्वास्थ्य मेले में आए मरीजों को मजबूरी में दूसरी विधा के डॉक्टर से उपचार लेना पड़ा। सैदपुर में इकलौते चिकित्सक कर रहे थे इलाज : ग्राम सैदपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को इकलौते एलोपैथ चिकित्सक डाॅ. धर्मेंद्र राजपूत मौजूद मिले, जो मरीजों का उपचार कर रहे थे। यहां पर होम्योपैथ, आयुर्वेद के चिकित्सक नहीं मिले। यही नहीं, फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी भी नहीं थे।
