{"_id":"69517b4feb4c698d340ceca4","slug":"laborer-dies-after-being-electrocuted-in-madhya-pradesh-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148754-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: मध्य प्रदेश में करंट लगने से झुलसे मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: मध्य प्रदेश में करंट लगने से झुलसे मजदूर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्य प्रदेश के जिला सिवनी के ग्राम बदलापुर में हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला सिवनी में हाईटेंशन बिजली लाइन डालते समय करंट की चपेट में आने से किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जाखलौन क्षेत्र के ग्राम चीराकोड़र निवासी सौरभ कुशवाहा (28) पुत्र कमलेश कुशवाहा पिछले माह 26 नवंबर को ठेकेदार के साथ मध्य प्रदेश के जिला सिवनी के ग्राम बदलापुर में मजदूरी के लिए गया था। उसके साथ छह अन्य मजदूर भी गए थे। बीते 24 दिसंबर को वह लगभग 30 फुट ऊंचे खंभे पर हाईटेंशन बिजली लाइन डालने का कार्य कर रहा था। तभी लाइन में करंट आ गया और वह करंट से झुलसकर गंभीर रूप से आहत हो गया।
यह देख साथी मजदूर उसे पहले सिवनी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया। यहां उसकी हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे जबलपुर में ही निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत में सुधार दिखाई दिया। परिजन शनिवार को उसे लेकर जनपद ला रहे थे, तभी रास्ते में उसकी हालत फिर से बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर शनिवार की रात मेडिकल कॉलेज ललितपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई गिरधारी ने बताया कि मृतक के दो बेटे और एक बेटी है और वह दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला सिवनी में हाईटेंशन बिजली लाइन डालते समय करंट की चपेट में आने से किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जाखलौन क्षेत्र के ग्राम चीराकोड़र निवासी सौरभ कुशवाहा (28) पुत्र कमलेश कुशवाहा पिछले माह 26 नवंबर को ठेकेदार के साथ मध्य प्रदेश के जिला सिवनी के ग्राम बदलापुर में मजदूरी के लिए गया था। उसके साथ छह अन्य मजदूर भी गए थे। बीते 24 दिसंबर को वह लगभग 30 फुट ऊंचे खंभे पर हाईटेंशन बिजली लाइन डालने का कार्य कर रहा था। तभी लाइन में करंट आ गया और वह करंट से झुलसकर गंभीर रूप से आहत हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देख साथी मजदूर उसे पहले सिवनी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया। यहां उसकी हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे जबलपुर में ही निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत में सुधार दिखाई दिया। परिजन शनिवार को उसे लेकर जनपद ला रहे थे, तभी रास्ते में उसकी हालत फिर से बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर शनिवार की रात मेडिकल कॉलेज ललितपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई गिरधारी ने बताया कि मृतक के दो बेटे और एक बेटी है और वह दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था।
