{"_id":"697a5ed0026fc40f280ffa37","slug":"heavy-storm-and-rain-destroyed-wheat-crops-in-the-fields-farmers-worried-lalitpur-news-c-131-1-ltp1001-150660-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: तेज आंधी–बारिश से खेतों में गिरी गेहूं की फसल, किसान चिंतित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: तेज आंधी–बारिश से खेतों में गिरी गेहूं की फसल, किसान चिंतित
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम बदला तो बढ़ी सर्दी, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी रही बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में मंगलवार देर शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं और सरसों की फसल खेतों में बिछ गई, जिससे किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल गिरने से बालियां टूट गई हैं, जिससे दाना पतला होने और उत्पादन घटने की आशंका है। वहीं सरसों के फूल झड़ने से भी पैदावार प्रभावित होने की संभावना है।
मौसम के अचानक बदले मिजाज से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे सर्दी बढ़ गई। इधर, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के कारण विद्युत लाइनों में फाल्ट आ गया, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि विभागीय टीमों ने मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर दी, इसके बावजूद चर्च रोड सहित कई इलाकों में दिनभर बिजली की आंख-मिचौनी बनी रही।
तालबेहट ब्लॉक क्षेत्र में जहां बारिश से गेहूं की फसल को लाभ हुआ, वहीं बार क्षेत्र के कस्बा सहित धमना, पुलवारा और तुर्का गांवों में फसलें गिरने से अधिक नुकसान हुआ। किसानों के अनुसार गेहूं की फसल पूरी तरह तिरछी होकर खेतों में बिछ गई है, जिससे दाना कमजोर होगा और पैदावार प्रभावित होगी। जौ और सरसों की फसल भी गिर गई है।
महरौनी क्षेत्र में केवल बारिश होने से फसलों को लाभ मिला, जबकि ग्राम सौजना और धनकुआं में तेज हवाओं के साथ बारिश से फसलें खेतों में गिर गईं। नराहट क्षेत्र के ग्राम डोंगराखुर्द में भी फसलों को नुकसान पहुंचा है। बानपुर क्षेत्र में रात करीब साढ़े नौ बजे से दो बजे तक तेज हवा और गर्जना के साथ हुई बारिश से गेहूं और सरसों की फसलें खेतों में बिछ गईं। गेहूं की बालियां ऊपर से टूटकर लटक गई हैं, जिससे उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि उन्होंने महंगे दामों पर खाद और बीज खरीदकर फसल बोई थी, लेकिन बेमौसम बारिश और तेज हवा से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। उन्होंने प्रशासन से फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। अर्जुनखिरिया क्षेत्र में भी तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं, चना, मटर और मसूर सहित अन्य रबी फसलों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
फोटो- 39
खुटगुवां में गेहूं की फसल टूटी
मड़ावरा। क्षेत्र में तेज हवा और बारिश से खड़ी गेहूं, मटर और चने की फसल को नुकसान पहुंचा है। रात करीब साढ़े दस बजे तेज गर्जना और हवाओं के साथ डेढ़ घंटे तक रुक-रुककर हुई बारिश से खुटगुवां गांव में आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में गेहूं की फसल टूटकर गिर गई। कलिया हार, समदुवा हार और भगा के हार में अधिक नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। तहसीलदार एमके श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, सूचना मिलने पर फसल बीमा कंपनी से सर्वे कराया जाएगा। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
किसानों की बची एक सिंचाई
बारिश से जहां कई जगह फसलों को नुकसान हुआ, वहीं जिन खेतों में सिंचाई की जरूरत थी, वहां किसानों को लाभ मिला है। इससे किसानों का समय और खर्च दोनों बचे हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
शहर में दो से तीन घंटे बिजली रही गुल
बारिश और तेज हवा के चलते रात दस बजे बिजली में फाल्ट आने से तीन फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई। बसंत बिहार कॉलोनी, जेल चौराहा, अजीतापुरा, सिविल लाइन सहित कई इलाकों में रात दस बजे से 12 बजे तक बिजली गुल रही। बिहारी के राशन फीडर की आपूर्ति रात दस बजे से एक बजे तक बाधित रही। उपखंड अधिकारी संजय सागर टीम के साथ मरम्मत कार्य में जुटे रहे। रात एक बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई, हालांकि दिनभर ट्रिपिंग होती रही।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
बोले किसान
फोटो- 15
कैप्सन- तुलसीराम
गांव में सैकड़ों एकड़ फसल तेज हवा व बारिश से खेत में गिर गई है। कर्ज लेकर फसल की बोआई की थी। अब कर्ज चुकाने का संकट खड़ा हो गया है।
-तुलसीराम,पुलवारा
-- -
फोटो- 16
कैप्न्शन- विजय बहादुर सिंह, पुलवारा
बीते दिन तेज हवा के साथ हुई बारिश से छह एकड़ में बोई गेंहू की फसल को अधिक नुकसान पहुंचा है। फसल गिरने से दाना कमजोर हो जाएगा।-
विजय बहादुर सिंह,बार।
-- --
फोटो-30
फसलें कुछ ही दिनों में पक कर तैयार हाने बाली थीं ,एकाएक मौसम में बदलाव होने से तेज हवा के साथ बारिश होने से गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई और मसूर,मटर को भी काफी नुकसान हुआ है।-
शंकर सिंह यादव, अर्जुनखिरिया
0000
फोटो-31
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से खेतों में गेहूं की फसल बिछ गई है, कई खेतों में गेहूं की बाली टूट गई जिससे गेहूं पतला होगा और उत्पादन पर असर पड़ेगा।-अनिरुद्ध यादव,धनकुआं बानपुर।
000000
फोटो-40हनुमत सिंह
करीब पांच एकड़ रकबे में गेहूं की फसल बोई थी, तेज हवा चलने से पूरी फसल गिरकर खेत में बिछ गई जिससे काफी नुकसान हुआ है।
-हनुमत सिंह,किसान मड़ावरा
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
बोले कृषि वैज्ञानिक
वर्तमान मौसम सामान्य रूप से फसलों के लिए अनुकूल है। बारिश से गेहूं, चना और मटर को लाभ होगा, लेकिन तेज हवाएं नुकसानदायक हो सकती हैं।
दिनेश कुमार तिवारी, कृषि वैज्ञानिक
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
वर्जन
तेज हवा और बारिश से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, वे विभाग के टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सर्वे के बाद पात्र किसानों को राहत राशि दी जाएगी।
राजीव भारती, जिला कृषि रक्षा अधिकारी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में मंगलवार देर शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं और सरसों की फसल खेतों में बिछ गई, जिससे किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल गिरने से बालियां टूट गई हैं, जिससे दाना पतला होने और उत्पादन घटने की आशंका है। वहीं सरसों के फूल झड़ने से भी पैदावार प्रभावित होने की संभावना है।
मौसम के अचानक बदले मिजाज से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे सर्दी बढ़ गई। इधर, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के कारण विद्युत लाइनों में फाल्ट आ गया, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि विभागीय टीमों ने मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर दी, इसके बावजूद चर्च रोड सहित कई इलाकों में दिनभर बिजली की आंख-मिचौनी बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
तालबेहट ब्लॉक क्षेत्र में जहां बारिश से गेहूं की फसल को लाभ हुआ, वहीं बार क्षेत्र के कस्बा सहित धमना, पुलवारा और तुर्का गांवों में फसलें गिरने से अधिक नुकसान हुआ। किसानों के अनुसार गेहूं की फसल पूरी तरह तिरछी होकर खेतों में बिछ गई है, जिससे दाना कमजोर होगा और पैदावार प्रभावित होगी। जौ और सरसों की फसल भी गिर गई है।
महरौनी क्षेत्र में केवल बारिश होने से फसलों को लाभ मिला, जबकि ग्राम सौजना और धनकुआं में तेज हवाओं के साथ बारिश से फसलें खेतों में गिर गईं। नराहट क्षेत्र के ग्राम डोंगराखुर्द में भी फसलों को नुकसान पहुंचा है। बानपुर क्षेत्र में रात करीब साढ़े नौ बजे से दो बजे तक तेज हवा और गर्जना के साथ हुई बारिश से गेहूं और सरसों की फसलें खेतों में बिछ गईं। गेहूं की बालियां ऊपर से टूटकर लटक गई हैं, जिससे उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि उन्होंने महंगे दामों पर खाद और बीज खरीदकर फसल बोई थी, लेकिन बेमौसम बारिश और तेज हवा से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। उन्होंने प्रशासन से फसल का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। अर्जुनखिरिया क्षेत्र में भी तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गेहूं, चना, मटर और मसूर सहित अन्य रबी फसलों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
फोटो- 39
खुटगुवां में गेहूं की फसल टूटी
मड़ावरा। क्षेत्र में तेज हवा और बारिश से खड़ी गेहूं, मटर और चने की फसल को नुकसान पहुंचा है। रात करीब साढ़े दस बजे तेज गर्जना और हवाओं के साथ डेढ़ घंटे तक रुक-रुककर हुई बारिश से खुटगुवां गांव में आधा दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में गेहूं की फसल टूटकर गिर गई। कलिया हार, समदुवा हार और भगा के हार में अधिक नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। तहसीलदार एमके श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, सूचना मिलने पर फसल बीमा कंपनी से सर्वे कराया जाएगा। संवाद
किसानों की बची एक सिंचाई
बारिश से जहां कई जगह फसलों को नुकसान हुआ, वहीं जिन खेतों में सिंचाई की जरूरत थी, वहां किसानों को लाभ मिला है। इससे किसानों का समय और खर्च दोनों बचे हैं।
शहर में दो से तीन घंटे बिजली रही गुल
बारिश और तेज हवा के चलते रात दस बजे बिजली में फाल्ट आने से तीन फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई। बसंत बिहार कॉलोनी, जेल चौराहा, अजीतापुरा, सिविल लाइन सहित कई इलाकों में रात दस बजे से 12 बजे तक बिजली गुल रही। बिहारी के राशन फीडर की आपूर्ति रात दस बजे से एक बजे तक बाधित रही। उपखंड अधिकारी संजय सागर टीम के साथ मरम्मत कार्य में जुटे रहे। रात एक बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई, हालांकि दिनभर ट्रिपिंग होती रही।
बोले किसान
फोटो- 15
कैप्सन- तुलसीराम
गांव में सैकड़ों एकड़ फसल तेज हवा व बारिश से खेत में गिर गई है। कर्ज लेकर फसल की बोआई की थी। अब कर्ज चुकाने का संकट खड़ा हो गया है।
-तुलसीराम,पुलवारा
फोटो- 16
कैप्न्शन- विजय बहादुर सिंह, पुलवारा
बीते दिन तेज हवा के साथ हुई बारिश से छह एकड़ में बोई गेंहू की फसल को अधिक नुकसान पहुंचा है। फसल गिरने से दाना कमजोर हो जाएगा।-
विजय बहादुर सिंह,बार।
फोटो-30
फसलें कुछ ही दिनों में पक कर तैयार हाने बाली थीं ,एकाएक मौसम में बदलाव होने से तेज हवा के साथ बारिश होने से गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई और मसूर,मटर को भी काफी नुकसान हुआ है।-
शंकर सिंह यादव, अर्जुनखिरिया
0000
फोटो-31
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से खेतों में गेहूं की फसल बिछ गई है, कई खेतों में गेहूं की बाली टूट गई जिससे गेहूं पतला होगा और उत्पादन पर असर पड़ेगा।-अनिरुद्ध यादव,धनकुआं बानपुर।
000000
फोटो-40हनुमत सिंह
करीब पांच एकड़ रकबे में गेहूं की फसल बोई थी, तेज हवा चलने से पूरी फसल गिरकर खेत में बिछ गई जिससे काफी नुकसान हुआ है।
-हनुमत सिंह,किसान मड़ावरा
बोले कृषि वैज्ञानिक
वर्तमान मौसम सामान्य रूप से फसलों के लिए अनुकूल है। बारिश से गेहूं, चना और मटर को लाभ होगा, लेकिन तेज हवाएं नुकसानदायक हो सकती हैं।
दिनेश कुमार तिवारी, कृषि वैज्ञानिक
वर्जन
तेज हवा और बारिश से जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, वे विभाग के टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सर्वे के बाद पात्र किसानों को राहत राशि दी जाएगी।
राजीव भारती, जिला कृषि रक्षा अधिकारी
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
