{"_id":"6918012e4790b1795d08b9cc","slug":"lalitpur-34-laborers-returned-home-from-maharashtra-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: महाराष्ट्र से घर आए 34 मजदूर, बंधक की शिकायत पर प्रशासन ने ठेकेदार से बात कर वापस बुलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: महाराष्ट्र से घर आए 34 मजदूर, बंधक की शिकायत पर प्रशासन ने ठेकेदार से बात कर वापस बुलाया
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 15 Nov 2025 09:58 AM IST
सार
सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मजदूरों और ठेकेदार के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हो गया था। जांच पड़ताल के दौरान बंधक बनाने की बात निराधार व असत्य है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
थाना जखौरा क्षेत्र से मजदूरी करने के लिए महाराष्ट्र के औरंगाबाद गए करीब 34 मजदूरों को बंधक बनाने की शिकायत पीड़ित के परिजनों ने डीएम-एसपी से की थी। मजदूरों के बंधक बनाए जाने की पुलिस ने जांच पड़ताल की। जिसमें पाया गया कि महाराष्ट्र में मजदूरों और ठेकेदार के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने वहां के ठेकेदार व मजदूरों से बात की और सभी मजदूरों को वापस बुला लिया गया है।
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम लखनपुरा के मजरा नंदीपुरा निवासी चउंवा सहरिया ने बुधवार को डीएम-एसपी को प्रार्थना दिया था। जिसमें बताया था कि ठेकेदार ने 34 लोगों को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मजदूरी के लिए बुलाया था जिसमें महिलाएं, पुरुष थे। अब उनको बंधक बनाकर उत्पीड़न कर रहा है। चउंवा सहरिया ने कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और थाना पुलिस को मामले की जांचकर मजदूरों को वापस उनके घर बुलवाने के निर्देश दिए थे।
सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मजदूरों और ठेकेदार के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने ठेकेदार व मजदूरों से बातचीत की। ठेकेदार को सभी मजदूरों को वापस भेजने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मजदूर महाराष्ट्र से घर के लिए रवाना हो गए। जांच पड़ताल के दौरान बंधक बनाने की बात निराधार व असत्य है।
Trending Videos
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम लखनपुरा के मजरा नंदीपुरा निवासी चउंवा सहरिया ने बुधवार को डीएम-एसपी को प्रार्थना दिया था। जिसमें बताया था कि ठेकेदार ने 34 लोगों को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मजदूरी के लिए बुलाया था जिसमें महिलाएं, पुरुष थे। अब उनको बंधक बनाकर उत्पीड़न कर रहा है। चउंवा सहरिया ने कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और थाना पुलिस को मामले की जांचकर मजदूरों को वापस उनके घर बुलवाने के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मजदूरों और ठेकेदार के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस ने ठेकेदार व मजदूरों से बातचीत की। ठेकेदार को सभी मजदूरों को वापस भेजने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद मजदूर महाराष्ट्र से घर के लिए रवाना हो गए। जांच पड़ताल के दौरान बंधक बनाने की बात निराधार व असत्य है।