{"_id":"6918254ca98550297f0d9267","slug":"lalitpur-gyanendra-dhaka-shifted-from-baghpat-to-district-jail-kept-in-solitary-confinement-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: ज्ञानेंद्र ढाका बागपत से जिला कारागार शिफ्ट, खाना खाने से किया इंकार, तन्हाई बैरक में रखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: ज्ञानेंद्र ढाका बागपत से जिला कारागार शिफ्ट, खाना खाने से किया इंकार, तन्हाई बैरक में रखा
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 15 Nov 2025 12:31 PM IST
सार
ढाका को बागपत कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के मामले में पेशी के लिए बागपत भेजा गया था। यहां पेशी होने के बाद शुक्रवार की रात कड़ी सुरक्षा के बीच उसे ललितपुर जेल लाया गया।
विज्ञापन
जिला कारागार, ललितपुर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हत्यारोपी ज्ञानेंद्र ढाका को बागपत कोर्ट में पेशी करने के बाद शुक्रवार की रात को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वापस लाकर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। यहां उसे तन्हाई बैरक में पुन: रखा गया है। बैरक में उसने खाना लेने से इंकार कर दिया।
जेल से मांगी थी रंगदारी
ज्ञानेंद्र ढाका को चार माह पूर्व प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार लाया गया था। तभी से वह जिला कारागार में निरुद्ध चल रहा था। यहां 4 नवंबर को उसने जेल से फोन करके बागपत के कृष्णपाल राणा से रंगदारी मांगी थी। 5 नवंबर को बागपत के दोघट थाना में ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जेल से रंगदारी मांगने पर मचे हडकंप के बाद 6 नवंबर को डीएम सत्यप्रकाश और एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने जेल में छापा मारा था। जिसमें ज्ञानेंद्र ढाका के पास से मोबाइल फोन मिला था। जिसके बाद लापरवाही बरतने पर जेलर, डिप्टी जेलर और जेल वार्डन को निलंबित कर दिया था और ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं ज्ञानेंद्र ढाका को जिला कारागार की तन्हाई बैरक में शिफ्ट कर दिया था।
प्रशासन रख रहा निगरानी
ज्ञानेंद्र ढाका की बागपत कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के मामले में पेशी के लिए बागपत भेजा गया था। यहां पेशी होने के बाद शुक्रवार रात को कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका को जिला कारागार लाया गया। यहां उसे वापस तन्हाई बैरक में भेज दिया गया। पेशी पर आने के बाद उसने खाना खाने से इंकार कर दिया। जेलर रामनरेश गौतम ने बताया कि बागपत में पेशी के बाद कड़ी सुरक्षा में उसे वापस जिला कारागार लाया गया है। यहां उसे वापस तन्हाई बैरक में भेज दिया गया है। उसकी लगातार निगरानी की जा रही है।
Trending Videos
जेल से मांगी थी रंगदारी
ज्ञानेंद्र ढाका को चार माह पूर्व प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार लाया गया था। तभी से वह जिला कारागार में निरुद्ध चल रहा था। यहां 4 नवंबर को उसने जेल से फोन करके बागपत के कृष्णपाल राणा से रंगदारी मांगी थी। 5 नवंबर को बागपत के दोघट थाना में ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जेल से रंगदारी मांगने पर मचे हडकंप के बाद 6 नवंबर को डीएम सत्यप्रकाश और एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने जेल में छापा मारा था। जिसमें ज्ञानेंद्र ढाका के पास से मोबाइल फोन मिला था। जिसके बाद लापरवाही बरतने पर जेलर, डिप्टी जेलर और जेल वार्डन को निलंबित कर दिया था और ज्ञानेंद्र ढाका के खिलाफ कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं ज्ञानेंद्र ढाका को जिला कारागार की तन्हाई बैरक में शिफ्ट कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन रख रहा निगरानी
ज्ञानेंद्र ढाका की बागपत कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के मामले में पेशी के लिए बागपत भेजा गया था। यहां पेशी होने के बाद शुक्रवार रात को कड़ी सुरक्षा के बीच ढाका को जिला कारागार लाया गया। यहां उसे वापस तन्हाई बैरक में भेज दिया गया। पेशी पर आने के बाद उसने खाना खाने से इंकार कर दिया। जेलर रामनरेश गौतम ने बताया कि बागपत में पेशी के बाद कड़ी सुरक्षा में उसे वापस जिला कारागार लाया गया है। यहां उसे वापस तन्हाई बैरक में भेज दिया गया है। उसकी लगातार निगरानी की जा रही है।