सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Lalitpur: Candidates show enthusiasm for Atul Maheshwari scholarship

ललितपुर: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए परीक्षार्थियों में दिखा उत्साह, डीएम ने छात्राओं से किया संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर Published by: दीपक महाजन Updated Mon, 10 Nov 2025 10:12 AM IST
सार

जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने परीक्षार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि कोई परीक्षा जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं होती है, यदि आप निरंतर मेहनत करते हैं तो जीवन में अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।

विज्ञापन
Lalitpur: Candidates show enthusiasm for Atul Maheshwari scholarship
परीक्षा देने जाती छात्राएं - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भविष्य संवारने का जुनून लिए 323 छात्र-छात्राओं ने रविवार को दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा दी। परीक्षा में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से एक घंटा पहले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति मेधावी छात्रों के भविष्य संवार करने में मददगार साबित होगी।
Trending Videos


पंजीकृत 660 में से 323 परीक्षार्थी रहे उपस्थित
परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही बच्चे पहुंचने शुरू हो गए थे और अंदर जाने के लिए लाइन लगने लगी थी। केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी ली गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 660 में से 323 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। निर्धारित समय सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के दौरान विद्यालय का सचल दल भ्रमणशील रहकर परीक्षा का जायजा लेते रहे। परीक्षार्थियों ने परीक्षा प्रश्नपत्र में पूछे गए उत्तरों को ओएमआर सीट पर दिया। निर्धारित समय पर परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाएं सील करा दिया गया है। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह था। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा से अनुभव मिला। इसका लाभ जीवन में आगे मिलेगा। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय प्रबंधक कमलेश चौधरी, प्राचार्य जेएस तोमर,मणि चौधरी भ्रमणशील रहकर परीक्षा का जायजा लेते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन



परीक्षा इनकी रही मौजूदगी
छात्रवृत्ति परीक्षा के परीक्षा प्रभारी बृजेश पटैरिया को बनाया गया था। परीक्षा कराने में महाविद्यालय के शिक्षक रोहित रावत, अभिषेक रावत, सुमन कुमार, महेंद्र झा, आकाश राय, नीलेश, प्रदुमन पटैरिया, रंजीत यादव, रागनी जैन, गरिमा उपाध्याय, रितिक, प्रतीक्षा तिवारी, रश्मि दुबे और बृजेंदु कक्ष निरीक्षक के तौर पर तैनात रहे।

कोई परीक्षा जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं होती-डीएम
जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने परीक्षार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि कोई परीक्षा जीवन की अंतिम परीक्षा नहीं होती है, यदि आप निरंतर मेहनत करते हैं तो जीवन में अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। जो लोग वर्तमान में सफलता के आयाम पर हैं और अपने प्रयास बंद कर देते है वह जिंदगी में अपना मुकाम नहीं पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो वर्तमान में असफल हैं लेकिन अपने प्रयास निरंतर करते हैं तो वह जीवन में अपना मुकाम पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और अति आत्मविश्वास में बस इतना ही फर्क है। वह दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में आयोजित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के दौरान पहुंचे। उन्होंने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में उन्होंने अमर उजाला की इस पहल की सराहना की। इस मौके पर बजाज पावर प्लांट वाइस प्रेसिडेंट राजीव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

छात्राओं ने यह कहा
11वीं की छात्रा साधना ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन को इस प्रकार की परीक्षा कराने के लिए धन्यवाद। परीक्षा छात्र-छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी है, इससे प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी लाभ मिलेगा। छात्रा कुंजा ने बताया कि मैं पहली बार इस तरह की परीक्षा में शामिल हुई हूं। परीक्षा का अनुभव काफी अच्छा रहा। उम्मीद है कि मैं परीक्षा को उत्तीर्ण करके सफलता हासिल करूंगी और मुझे छात्रवृत्ति मिलेगी।




परीक्षार्थियों से संवाद करते जिलाधिकारी सत्यप्रकाश...



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed