{"_id":"68cd5585607ea24aa80cc5ad","slug":"lalitpur-car-going-to-chanderi-lost-control-and-hit-a-roadside-tree-two-killed-three-injured-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: चंदेरी जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई, गाड़ी में फंस कर दो की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: चंदेरी जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई, गाड़ी में फंस कर दो की मौत, तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 19 Sep 2025 06:37 PM IST
विज्ञापन
सार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में मौजूद सभी पांच लोग घायल होकर उसमें फंस गए। गांव वाले भागकर मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।

एंबुलेंस
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलगन के पास ललितपुर-चंदेरी सड़क मार्ग पर बृहस्पतिवार की देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इसमें एक की हालत गंभीर हाेने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।
मध्य प्रदेश के चंदेरी निवासी राहुल (40) पुत्र भगवानदास, निखिल (45) पुत्र शिव नारायण, दिव्याश (25) पुत्र अशोक कुमार, प्रिंस जैन (30) पुत्र पदम कुमार, निखित (30) पुत्र वीरेंद्र बृहस्पतिवार की देर रात को कार द्वारा ललितपुर से चंदेरी जा रहे थे। अभी उनकी कार ग्राम सिलगन के पास ही पहुंची थी कि सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में मौजूद सभी पांच लोग घायल होकर उसमें फंस गए। गांव वाले भागकर मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों मेडिकल कॉलेज पहुंचया गया।
यहां चिकित्सकों ने राहुल और निखिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिव्यांश की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। अन्य दो घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया। सूचना पर मृतक व घायलों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मध्य प्रदेश के चंदेरी निवासी राहुल (40) पुत्र भगवानदास, निखिल (45) पुत्र शिव नारायण, दिव्याश (25) पुत्र अशोक कुमार, प्रिंस जैन (30) पुत्र पदम कुमार, निखित (30) पुत्र वीरेंद्र बृहस्पतिवार की देर रात को कार द्वारा ललितपुर से चंदेरी जा रहे थे। अभी उनकी कार ग्राम सिलगन के पास ही पहुंची थी कि सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में मौजूद सभी पांच लोग घायल होकर उसमें फंस गए। गांव वाले भागकर मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों मेडिकल कॉलेज पहुंचया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां चिकित्सकों ने राहुल और निखिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिव्यांश की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। अन्य दो घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर लिया। सूचना पर मृतक व घायलों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।