{"_id":"68c38e7ccd79a5315e007bfd","slug":"lalitpur-three-people-including-two-cousins-riding-a-bike-died-in-a-collision-with-a-high-speed-car-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत, बाजार से घर आते समय हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत, बाजार से घर आते समय हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 12 Sep 2025 08:37 AM IST
विज्ञापन
सार
तीन की मौत होने की खबर जैसे ही अंडेला गांव में पहुंची। यहां सन्नाटा पसर गया। मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है।

घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची एम्बुलेंस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बजर्रा तिराहे के पास बृहस्पतिवार की रात को तेज रफ्तार भाग रही कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाईयों सहित तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए थे। तीन युवक ग्राम सिलावन से बाजार करके घर लौट रहे थे।

Trending Videos
कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम अंडेला निवासी लक्खी रजक (30) अपने चचेरे भाई छोटू (32) और गांव के वृंदावन (26) के साथ ग्राम सिलावन का बाजार करने के लिए बाइक से गए थे। रात को तीनों बाजार करके घर वापस लौट रहे थे। अभी वह लोग ललितपुर-महरौनी मार्ग पर ग्राम बजर्रा तिराहे के पास ही पहुंचे थे कि ललितपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और उस पर सवार तीनों युवक छिंटकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने जब हादसा देखा तो भागकर मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आनन फानन 108 एंबुलेंस की मदद से घायल हुए दो चचेरे भाईयों लक्खी रजक व छोटू को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जबकि तीसरे घायल वृंदावन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने लक्खी व छोटू के शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वृंदावन को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तीनों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि कार एक पुलिसकर्मी चला रहा था और ललितपुर से अपने थाना क्षेत्र की ओर जा रहा था। सीओ महरौनी आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई है।
एक साथ तीन माैत से गांव में पसरा सन्नाटा
कार की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाईयों सहित तीन की मौत होने की खबर जैसे ही अंडेला गांव में पहुंची। यहां सन्नाटा पसर गया। जबकि मृतकों के घरों में कोहराम मच गया।
हेलमेट लगाए होते तो बच सकती थी जान
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बाइक सवार हेलमेट लगाए होते तो उनकी जान बच सकती थी। तीनों के सिर में गहरी चोट आई थी जिससे रक्तत्राव होता रहा।