{"_id":"68c2ba2c7df052583e011679","slug":"lalitpur-villager-s-body-found-in-suspicious-condition-hand-and-a-part-of-face-burnt-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: संदिग्ध हालत में मिला ग्रामीण का शव, हाथ और चेहरे का एक हिस्सा जला, खेत के लिए निकला था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: संदिग्ध हालत में मिला ग्रामीण का शव, हाथ और चेहरे का एक हिस्सा जला, खेत के लिए निकला था
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 11 Sep 2025 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार
परिजनों ने मौके पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस फोर्स बुला लिया गया। परिजनों से बातचीत की जा रही है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अवैध कच्ची शराब की भट्टी के पास एक ग्रामीण का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक के एक हाथ, आधे चेहरा का हिस्सा और पंजा जला हुआ है। परिजनों ने मौके पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और परिजनों से बातचीत की। ग्रामीण घर से खेत के लिए निकला था।
बृहस्पतिवार की दोपहर कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम घटवार निवासी प्रीतम (50) गांव में ही स्थित कबूतरा डेरा के पास अवैध कच्ची शराब की भट्टी के पास मृतावस्था में पड़ा मिला। शव भट्टी से सटकर पड़ा था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और अवैध शराब माफियाओं से विवाद के बाद की भट्टी की आग से जलाकर हत्या करने का आरोप लगाने लगे। यह भी बताया कि युवक घर से सुबह खेत के लिए निकला था। सूचना के बाद पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने में जुटी है।

Trending Videos
बृहस्पतिवार की दोपहर कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम घटवार निवासी प्रीतम (50) गांव में ही स्थित कबूतरा डेरा के पास अवैध कच्ची शराब की भट्टी के पास मृतावस्था में पड़ा मिला। शव भट्टी से सटकर पड़ा था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और अवैध शराब माफियाओं से विवाद के बाद की भट्टी की आग से जलाकर हत्या करने का आरोप लगाने लगे। यह भी बताया कि युवक घर से सुबह खेत के लिए निकला था। सूचना के बाद पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन