{"_id":"68a9e59fa42bab296f0b2611","slug":"lalitpur-wrestlers-showed-their-skills-in-the-wrestling-match-kurukshetra-defeated-uttarakhand-in-women-s-wr-2025-08-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: दंगल में पहलवानों ने दिखाए दाव-पेंच, महिला कुश्ती में कुरुक्षेत्र ने उत्तराखंड की दी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: दंगल में पहलवानों ने दिखाए दाव-पेंच, महिला कुश्ती में कुरुक्षेत्र ने उत्तराखंड की दी शिकस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Sat, 23 Aug 2025 09:30 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली के पहलवान अकरम और हरिद्धार के प्रदीप शास्त्री के बीच हुई रोमांचक कुश्ती में प्रदीप शास्त्री विजयी रहे। वहीं महिला कुश्ती में कुरुक्षेत्र की हिमानी ने उत्तराखंड की कोमल का करारी शिकस्त दी।

कुश्ती में दाव-पेंच दिखाती महिलाएं
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
तालबेहट के मेला महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय स्व.लक्ष्मणदास लिटौरिया स्मृति दंगल प्रतियोगिता में शनिवार को दिल्ली के पहलवान अकरम और हरिद्धार के प्रदीप शास्त्री के बीच हुई रोमांचक कुश्ती में प्रदीप शास्त्री विजयी रहे। वहीं महिला कुश्ती में कुरुक्षेत्र की हिमानी ने उत्तराखंड की कोमल का करारी शिकस्त दी।

Trending Videos

दाव-पेंच दिखाते पहलवान
- फोटो : संवाद
पहली कुश्ती कानपुर के ओमवीर और बबीना के राज के बीच हुई जिसमें दोनों पहलवान बराबर पर रहे। अलीगढ़ के सोहिल और बनीना के तनिरुक के बीच हुई जिसमें सोहिल विजयी रहे। मुजफ्फर नगर के आर्यन और बबीना के कपिल के बीच हुई जिसमें दोनों पहलवान बरावर पर रहे। हरियाणा के पहलवान रंजीत और बबीना के राजदीप रजक के बीच मुकावला बराबरी का रहा। धमकना के मनदीप यादव ने हंसारकला के अखिलेश रजक को हराया। धमकना के अरुण यादव ने बबीना के अनमोल को पराजित किया। बबीना के दीवक यादव ने महोवा के जयसिंह को हरा दिया। बबीना के राजदीप और हरियाणा के रंजीत के बीच मुकावला बरावर पर रहा। अलीगढ़ के सादाव ने बबीना के समीर को हरा दिया।
रेफरी की भूमिका हाजी शहाबुद्दीन कानपुर, रफीक काली घटा बांदा, चंद्रप्रकाश राय बबीना के रहे। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि कुश्ती प्राचीन सांस्कृतिक विधा है जो हमें खेल भावना के माध्यम से सामाजिक समरसता का भाव सिखाने के साथ साथ शारीरिक मजबूती प्रदान करती है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र पाल सिंह यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, इंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मान सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रेफरी की भूमिका हाजी शहाबुद्दीन कानपुर, रफीक काली घटा बांदा, चंद्रप्रकाश राय बबीना के रहे। कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए पूर्व सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि कुश्ती प्राचीन सांस्कृतिक विधा है जो हमें खेल भावना के माध्यम से सामाजिक समरसता का भाव सिखाने के साथ साथ शारीरिक मजबूती प्रदान करती है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र पाल सिंह यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, इंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मान सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।