{"_id":"693723b441882710fe015e09","slug":"one-thousand-people-started-their-own-enterprises-under-the-young-entrepreneur-scheme-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147536-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: युवा उद्यमी योजना में एक हजार लोगों ने आरंभ किया अपना उद्यम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: युवा उद्यमी योजना में एक हजार लोगों ने आरंभ किया अपना उद्यम
विज्ञापन
विज्ञापन
युवाओं को मिलता है ब्याज मुक्त पांच लाख रुपये तक का लोन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। युवा उद्यमी योजना में एक हजार लोगों ने अपना उद्यम प्रारंभ किया है। इसमें छोटे से लेकर बड़े उद्यमी तक शामिल हैं। इन्होंने फ्लोर मिल, ब्यूटी पार्लर, ई-रिक्शा से अपना व्यापार प्रारंभ किया है।
शासन की रोजगारपरक योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत इस वित्तीय वर्ष लक्ष्य 1700 के सापेक्ष 1018 लोगों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। अपना उद्यम स्थापित करने में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं हैं।
योजना के तहत, करीब 300 महिलाओं ने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है, जबकि शेष कारोबार स्थापित करने में जुटी हैं। सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना के तहत ऋण दिया जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग ने 100 से अधिक शाखाओं को इस योजना के साथ जोड़ा गया है। आवेदनों को 24 से 48 घंटों में स्वीकृत कर बैंकों को भेजे जाने की व्यवस्था विभाग ने बनाई है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्रों से रोजाना रिपोर्ट ली जा रही है। बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके स्तर से भी ऋण स्वीकृत करने में देर न की जाए।
इसी वर्ष प्रारंभ की गई है योजना
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर गत 24 जनवरी को इस योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत, युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए बिना ब्याज और गारंटी के अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है।
सेवा क्षेत्र में अभी तक 72 प्रतिशत युवाओं ने अपना उद्यम शुरू करने में रुचि दिखाई है। इसके अलावा, मैन्युफैक्चरिंग की श्रेणी में अपना उद्यम स्थापित करने के लिए करीब 28 प्रतिशत युवाओं ने ऋण लिया है। फिलहाल विभाग की कोशिश है कि शैक्षणिक संस्थानों में कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ऋण दिया जाए। वहीं, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्तर से युवक एवं युवतियों को भी अपना उद्यम स्थापित करने के प्रति जागरूक करें।
इन उद्यमियों को मिला लाभ
व्यवसाय - लाभार्थियों की संख्या
सोलर आटा चक्की - 190
ऑटो मोबाइल - 60
डयेरी - 58
टेंट - 110
रेस्टोरेंट - 65
कंप्यूटर सीएससी - 110
मोबाइल सर्विस सेंटर - 30
फर्नीचर निर्माण - 35
शटरिंग - 70
सिलाई, कपड़ा निर्माण - 50
वर्जन
जनपद में युवा उद्यमी योजना के तहत युवकों को एक नई उम्मीद दिखाई दे रही है। इस योजना में बिना ब्याज के युवा अपना उद्यम प्रारंभ कर रहे हैं। महिलाओं को भी इस योजनाओं में लाभ मिल रहा है। - अतहर जमाल, उपायुक्त उद्योग
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। युवा उद्यमी योजना में एक हजार लोगों ने अपना उद्यम प्रारंभ किया है। इसमें छोटे से लेकर बड़े उद्यमी तक शामिल हैं। इन्होंने फ्लोर मिल, ब्यूटी पार्लर, ई-रिक्शा से अपना व्यापार प्रारंभ किया है।
शासन की रोजगारपरक योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत इस वित्तीय वर्ष लक्ष्य 1700 के सापेक्ष 1018 लोगों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। अपना उद्यम स्थापित करने में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
योजना के तहत, करीब 300 महिलाओं ने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है, जबकि शेष कारोबार स्थापित करने में जुटी हैं। सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना के तहत ऋण दिया जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग ने 100 से अधिक शाखाओं को इस योजना के साथ जोड़ा गया है। आवेदनों को 24 से 48 घंटों में स्वीकृत कर बैंकों को भेजे जाने की व्यवस्था विभाग ने बनाई है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्रों से रोजाना रिपोर्ट ली जा रही है। बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके स्तर से भी ऋण स्वीकृत करने में देर न की जाए।
इसी वर्ष प्रारंभ की गई है योजना
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर गत 24 जनवरी को इस योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत, युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए बिना ब्याज और गारंटी के अधिकतम पांच लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है।
सेवा क्षेत्र में अभी तक 72 प्रतिशत युवाओं ने अपना उद्यम शुरू करने में रुचि दिखाई है। इसके अलावा, मैन्युफैक्चरिंग की श्रेणी में अपना उद्यम स्थापित करने के लिए करीब 28 प्रतिशत युवाओं ने ऋण लिया है। फिलहाल विभाग की कोशिश है कि शैक्षणिक संस्थानों में कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ऋण दिया जाए। वहीं, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्तर से युवक एवं युवतियों को भी अपना उद्यम स्थापित करने के प्रति जागरूक करें।
इन उद्यमियों को मिला लाभ
व्यवसाय - लाभार्थियों की संख्या
सोलर आटा चक्की - 190
ऑटो मोबाइल - 60
डयेरी - 58
टेंट - 110
रेस्टोरेंट - 65
कंप्यूटर सीएससी - 110
मोबाइल सर्विस सेंटर - 30
फर्नीचर निर्माण - 35
शटरिंग - 70
सिलाई, कपड़ा निर्माण - 50
वर्जन
जनपद में युवा उद्यमी योजना के तहत युवकों को एक नई उम्मीद दिखाई दे रही है। इस योजना में बिना ब्याज के युवा अपना उद्यम प्रारंभ कर रहे हैं। महिलाओं को भी इस योजनाओं में लाभ मिल रहा है। - अतहर जमाल, उपायुक्त उद्योग
