सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   SIR: 84,000 voters are likely to be deleted.

एसआईआर : 84 हजार मतदाताओं के नाम कटने के आसार

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Tue, 09 Dec 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन
SIR: 84,000 voters are likely to be deleted.
विज्ञापन
जिले के सभी तहसीलों में गणना प्रपत्रों की हो रही गहनता से जांच
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य निर्वाचन आयोग की ओर से किया जा रहा है। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार 84 हजार मतदाता ऐसे हैं, जो मृतक, डुप्लीकेट और गैर जनपद में शिफ्ट होने वालों में शामिल हैं। उनके नाम मतदाता सूची से कट सकते हैं।
जनपद के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 958795 वोटर हैं। इनमें से 874420 वोटरों ने अपने फार्म जमा किए हैं। इसके लिए 1063 बीएलओ तैनात किए गए थे। सदर विधानसभा में 496961 मतदाताओं में से 448558 मतदाताओं के फार्म आए हैं। वहीं, महरौनी विधानसभा में 461834 मतदाताओं में से 425862 मतदाताओं के फार्म जमा हुए हैं। बाकि 84375 मतदाताओं के फार्म जमा नहीं हुए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन मतदाताओं के नाम या तो डुप्लीकेट होने के कारण जमा नहीं हुए हैं या फिर यह मृत व अन्य जनपदों में स्थायी रूप से निवास करने के लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसमें वे लड़कियां भी शामिल होंगी, जिनकी शादी अन्य जनपदों में हुई है। 10 दिसंबर को कार्य पूर्ण करने की उम्मीद जताई जा रही है। जो फार्म जमा हुए हैं, उनमें बीएलओ ने कार्य जल्द समाप्त करने के चक्कर में जिनका पूर्ण ब्योरा फार्म में नहीं था, उसे भी अपलोड कर दिया था। अब इनका डाटा खंगाला जा रहा है।

नए मतदाता भी कर सकते हैं फार्म छह जमा
निर्वाचन आयोग ने अब नए मतदाताओं को भी फार्म भरने और जमा करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पहले आयोग ने तीसरे चरण में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फार्म भरने की गाइड लाइन जारी की थी लेकिन आयोग के नए निर्देशों के अनुसार अब बीएलओ को फार्म उपलब्ध करा दिए गए हैं।

तहसीलवार मतदाताओं की स्थिति
तहसील - बीएलओ की संख्या - मतदाताओं की संख्या
तालबेहट - 264 - 231120
महरौनी - 197 - 180431
मड़ावरा - 132 - 112844
ललितपुर- 363 - 343110
पाली - 107 - 91390

देर शाम तक चलता रहा काम
बांसी। तालबेहट तहसील सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने के लिए बीएलओ का मेला लगा रहा। मृतक और अन्य जगह स्थानांतरित हुए मतदाताओं के गणना प्रपत्र की जांच कर जमा करने के लिए देर शाम तक बीएलओ तहसील में जमे रहे। बीएलओ की सूची में शामिल अनेक मतदाताओं के फार्म न मिलने से नए फार्म निकलवाने के लिए देर शाम तक बीएलओ तहसील में कार्य करते रहे।

वर्जन
जनपद में करीब 8.8 प्रतिशत मतदाता ऐसे में हैं, जो मृतक, डुप्लीकेट और गैर जनपद में स्थायी रूप से निवास करने लगे हैं। इन सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। नए मतदाताओं के लिए फार्म छह जारी कर दिए गए हैं, वह अपने बीएलओ से इसे प्राप्त कर उन्हें जमा कर सकते हैं। - सत्यप्रकाश, जिलाधिकारी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed