{"_id":"687555704689610a970187d9","slug":"the-deprived-should-get-the-benefits-of-the-schemes-ramesh-chandra-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-139068-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"वंचितों को मिले योजनाओं का लाभ : रमेश चंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वंचितों को मिले योजनाओं का लाभ : रमेश चंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
ललितपुर। अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। वंचितों को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समाज कल्याण, महिला कल्याण, पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं नगर पालिका में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का ब्योरा तलब किया। कर्मचारियों के मानदेय, ईपीएफ, ईएसआई आदि की जानकारी ली। साथ ही मृतक आश्रित एवं पेंशनर्स के प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी महरौनी साक्षी साहू आदि उपस्थित रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
राजकीय छात्रावास का किया निरीक्षण : आयोग के सदस्य ने जीजीआईसी स्थित राजकीय अनुसूचित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास की अधीक्षक वंदना पाल से सुविधाओं व स्टाफ की जानकारी ली। इसके बाद वर्णी चौराहा स्थित बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। कक्षों की साफ-सफाई, मेन्यू, दिनचर्या, शिक्षण व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि को देखा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
वृद्धाश्रम में देखीं व्यवस्थाएं : आयोग के सदस्य ने दीनदयाल वृद्धजन आश्रम रामनगर का निरीक्षण किया। वृद्धजनों को दी जा रही सुविधाओं का सत्यापन किया।
Trending Videos
उन्होंने समाज कल्याण, महिला कल्याण, पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं नगर पालिका में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों का ब्योरा तलब किया। कर्मचारियों के मानदेय, ईपीएफ, ईएसआई आदि की जानकारी ली। साथ ही मृतक आश्रित एवं पेंशनर्स के प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अधिकारी महरौनी साक्षी साहू आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकीय छात्रावास का किया निरीक्षण : आयोग के सदस्य ने जीजीआईसी स्थित राजकीय अनुसूचित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास की अधीक्षक वंदना पाल से सुविधाओं व स्टाफ की जानकारी ली। इसके बाद वर्णी चौराहा स्थित बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया। कक्षों की साफ-सफाई, मेन्यू, दिनचर्या, शिक्षण व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि को देखा।
वृद्धाश्रम में देखीं व्यवस्थाएं : आयोग के सदस्य ने दीनदयाल वृद्धजन आश्रम रामनगर का निरीक्षण किया। वृद्धजनों को दी जा रही सुविधाओं का सत्यापन किया।