{"_id":"6935e701b24f67daec03c8bc","slug":"the-nights-utkal-express-arrived-in-the-morning-and-sachkhand-was-also-five-hours-late-lalitpur-news-c-11-1-jhs1037-695685-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: रात की उत्कल एक्सप्रेस आई सुबह, सचखंड भी पांच घंटे लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: रात की उत्कल एक्सप्रेस आई सुबह, सचखंड भी पांच घंटे लेट
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। दिल्ली, हरिद्वार व पंजाब की ओर कोहरा का असर अब कुछ ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है। शनिवार की रात को आने वाली हरिद्वार से चलकर पुरी को जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से दूसरे दिन की सुबह को आई। अप रूट की सचखंड एक्सप्रेस भी शनिवार को सवा पांच घंटे तक देरी से आई। शताब्दी आधा घंटा तो कई ट्रेन घंटों बिलंब से आईं।
हरिद्वार से पुरी की ओर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की रात 8:21 बजे के स्थान पर 11 घंटा बिलंब होकर अगले दिन सुबह 7:27 बजे आई। इसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा। वहीं, सचखंड एक्सप्रेस भी शनिवार की रात को 7:56 बजे के स्थान पर 5:17 घंटे बिलंब होकर देर रात्रि 1:30 बजे आई। इसी प्रकार पुरी से हरिद्वार की ओर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस रविवार को तड़के 3:33 बजे के स्थान पर ढाई घंटे देरी से सुबह छह बजे आई। डाउन रूट की ही हीराकुंड एक्सप्रेस रविवार को सुबह 5:59 बजे के स्थान पर 1:20 घंटे बिलंब होकर सुबह 7:19 बजे आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं अप रूट की शताब्दी एक्सप्रेस रविवार को सुबह 11:42 बजे के स्थान पर 35 मिनट बिलंब होकर दोपहर 12:17 बजे आई। जबकि इसी प्रकार अप रूट की पंजाब मेल दोपहर में 1:25 बजे के स्थान पर सवा घंटे बिलंब से आई। जबकि राप्ती सागर एक्सप्रेस रविवार को शाम 5:48 बजे के स्थान पर दो घंटे बिलंब होकर रात 7:56 बजे आई। अप रूट की ही उत्कल एक्सप्रेस रात 7:15 बजे के स्थान पर साढ़े पांच घंटा बिलंब होकर देर रात 12:44 बजे आने की संभावना जताई।
