डूबने से दो भाइयों की मौत: मटर खाने गए थे खेत, प्यास लगी तो पहुंचे कुएं के पास; पैर फिसलने से मरने की आशंका
दोनों बच्चे खेत पर मटर की फलियां खाने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम के समय गांव निवासी मुन्नी सहरिया जब कुएं से पानी लेने पहुंचा तो उसने दोनों बच्चों के शव कुएं के पानी में उतराते हुए देखा।
विस्तार
यूपी के ललितपुर स्थित थाना गिरार क्षेत्र के ग्राम धौरीसागर के मजरा सकरा में शुक्रवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत पर मटर की फलियां खाने गए दो बच्चों कार्तिक (5) और उसके ममेरे भाई रामजी (7) की बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से मौत हो गई। दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई थे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों पानी पीने गए होंगे और फिसलने से कुएं में गिर गए होंगे।
कुएं के पानी में उतराते दिखे दोनों के शव
थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम मनगुवां निवासी प्रीतम सहरिया का पांच वर्षीय पुत्र कार्तिक कुछ समय से अपने मामा के यहां ग्राम धौरीसागर के मजरा सकरा में रह रहा था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार दोपहर कार्तिक और उसके मामा कुंदन सहरिया का सात वर्षीय पुत्र रामजी खेत पर मटर की फलियां खाने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम के समय गांव निवासी मुन्नी सहरिया जब कुएं से पानी लेने पहुंचा तो उसने दोनों बच्चों के शव कुएं के पानी में उतराते हुए देखा। इसकी सूचना तत्काल गांव के लोगों, परिजनों और पुलिस को दी गई। सूचना पर चौकी धौरीसागर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला।
एक के गिरने पर दूसरे ने की होगी बचाने की कोशिश
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मड़ावरा केके मिश्रा और प्रभारी तहसीलदार मड़ावरा मनोज कुमार श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ केके मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आशंका है कि खेत में मटर की फलियां खाते समय बच्चों को प्यास लगी होगी। इसके बाद वे खेत में बने मिट्टी के, बिना मुंडेर वाले कुएं पर पानी पीने गए। इसी दौरान एक बच्चा फिसलकर कुएं में गिर गया और उसे बचाने के प्रयास में दूसरा बच्चा भी फिसल गया। दोनों की डूबने से मौत हो गई। प्रभारी तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को आपदा राहत योजना से आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।
