{"_id":"6962b7e3df76e2c01607275b","slug":"2-lakh-duped-on-pretext-of-job-abroad-maharajganj-news-c-206-1-mhg1007-168870-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: विदेश में नौकरी का झांसा देकर 2 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: विदेश में नौकरी का झांसा देकर 2 लाख ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
निचलौल। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी जालसाज ने कुछ लोगों को विदेश में सोलर पंप पर नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में ले लिया। जालसाज ने उन लोगों से कई किस्तों में 2.09 लाख रुपये की ठगी कर ली।
पुलिस ने शनिवार को न्यायालय के आदेश पर आरोपी जालसाज के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़ित सुरेन्द्र निवासी बड़हरा थाना सोनौली ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल वाद में बताया है कि एक दिन रतनपुर गांव में रिश्तेदार के यहां उसकी और रामसेवक की जयहिन्द भारती निवासी रुद्रौली थाना निचलौल से मुलाकात हुई। जयहिंद भारती ने कहा कि आप लोग 1.20 लाख रुपये कर इंतजाम कर मुझे दे दीजिए।
मैं आप दोनों को चार महीने के अंदर ही विदेश में सोलर पंप के काम में नौकरी दिलवा दूंगा। दोनों ने जयहिंद के झांसे में आकर 21 जनवरी 2023 को तहसील नौतनवां में सुदामा, बहादुर और रामकरन सहित कई वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर बनवाकर और उस पर गवाहों के भी हस्ताक्षर करवाकर 1.20 रुपये दे दिए।
कुछ दिन बीतने पर रकम का इंतजाम कर तीन किस्तों में कुल 89,000 रुपये दिे। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी जयहिंद भारती, निवासी रुद्रौली के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस ने शनिवार को न्यायालय के आदेश पर आरोपी जालसाज के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़ित सुरेन्द्र निवासी बड़हरा थाना सोनौली ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल वाद में बताया है कि एक दिन रतनपुर गांव में रिश्तेदार के यहां उसकी और रामसेवक की जयहिन्द भारती निवासी रुद्रौली थाना निचलौल से मुलाकात हुई। जयहिंद भारती ने कहा कि आप लोग 1.20 लाख रुपये कर इंतजाम कर मुझे दे दीजिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैं आप दोनों को चार महीने के अंदर ही विदेश में सोलर पंप के काम में नौकरी दिलवा दूंगा। दोनों ने जयहिंद के झांसे में आकर 21 जनवरी 2023 को तहसील नौतनवां में सुदामा, बहादुर और रामकरन सहित कई वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर बनवाकर और उस पर गवाहों के भी हस्ताक्षर करवाकर 1.20 रुपये दे दिए।
कुछ दिन बीतने पर रकम का इंतजाम कर तीन किस्तों में कुल 89,000 रुपये दिे। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी जयहिंद भारती, निवासी रुद्रौली के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।