{"_id":"6946f1660e44d3f4a40e1387","slug":"21-km-long-road-will-be-constructed-at-a-cost-of-rs-56-crore-traffic-will-be-smooth-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-167175-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: 56 करोड़ से बनेगी 21 किमी लंबी सड़क, सुगम होगा आवागमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: 56 करोड़ से बनेगी 21 किमी लंबी सड़क, सुगम होगा आवागमन
विज्ञापन
विज्ञापन
मदरी-महदेइया, चकदह-शाहपुर, रामनगर–धोतिअहवा–कजरी सड़क की बदलेगी सूरत
सड़क को किया जाएगा साढ़े पांच मीटर चौड़ा, 18 दिसंबर को शासन ने दी स्वीकृति
महराजगंज। नौतनवा विधानसभा के महत्वपूर्ण मार्ग मदरी–महदेइया–चकदह–शाहपुर–रामनगर–धोतिअहवा–कजरी की सूरत नए साल में बदल जाएगी। लगभग 21.50 किमी लंबा यह मार्ग फरवरी माह से डेढ़ लेन (साढ़े पांच मीटर चौड़ा) बनाया जाएगा। शासन स्तर से 18 दिसंबर को इस सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृति और वित्तीय मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना पर 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जानकारी के अनुसार, नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के मदरी महदेइया चकदह शाहपुर रामनगर धोतिअहवा कजरी मार्ग वर्तमान में महज 3.75 मीटर चौड़ी सिंगल लेन सड़क होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर सुबह और शाम के समय स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, व्यापारियों और मरीजों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। संकरी सड़क पर भारी वाहनों और दोपहिया–चारपहिया वाहनों की एक साथ आवाजाही से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। यह मार्ग केवल ग्रामीण आवागमन तक सीमित नहीं है बल्कि भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण व्यापारिक और सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। नेपाल बॉर्डर से रोजाना बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन यहां से गुजरते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से कृषि उत्पाद, रोजमर्रा का सामान और व्यापारिक माल इसी सड़क से नौतनवा, ठूठीबारी और जिला मुख्यालय महराजगंज तक पहुंचाया जाता है। इन समस्याओं के कारण लंबे समय से सड़क के चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी।
इन गांवों को मिलेगा सीधा लाभ
डगरपुररवा, जमुहानी, सूर्यपूरा, शीशमहल, पुरुषोत्तमपुर, चकदह, शाहपुर, रामनगर, धोतिअहवा, कजरी, हनुमानगढ़िया, अड्डा बाजार, संपतिहा, दशरथपुर टेढ़ी घाट, जंगल गुलरिहा सहित कई गांवों के लोगों का आवागमन सुगम होगा। इन गांवों के किसान, व्यापारी, छात्र और कर्मचारी रोजाना इसी सड़क से सफर करते हैं। सड़क चौड़ी होने से आवागमन सुगम होगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई थी। यह सड़क भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी होने के कारण क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। आवागमन सुगम होगा।
-ऋषि त्रिपाठी, विधायक नौतनवा
-- -- -- -- -- -- -- -- --
मदरी–महदेइया–चकदह–शाहपुर–रामनगर–धोतिअहवा–कजरी मार्ग को साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। शासन स्तर से वित्तीय मंजूरी मिल चुकी है। निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
-एडीशन सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
Trending Videos
सड़क को किया जाएगा साढ़े पांच मीटर चौड़ा, 18 दिसंबर को शासन ने दी स्वीकृति
महराजगंज। नौतनवा विधानसभा के महत्वपूर्ण मार्ग मदरी–महदेइया–चकदह–शाहपुर–रामनगर–धोतिअहवा–कजरी की सूरत नए साल में बदल जाएगी। लगभग 21.50 किमी लंबा यह मार्ग फरवरी माह से डेढ़ लेन (साढ़े पांच मीटर चौड़ा) बनाया जाएगा। शासन स्तर से 18 दिसंबर को इस सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृति और वित्तीय मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना पर 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जानकारी के अनुसार, नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के मदरी महदेइया चकदह शाहपुर रामनगर धोतिअहवा कजरी मार्ग वर्तमान में महज 3.75 मीटर चौड़ी सिंगल लेन सड़क होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। खासकर सुबह और शाम के समय स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, व्यापारियों और मरीजों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। संकरी सड़क पर भारी वाहनों और दोपहिया–चारपहिया वाहनों की एक साथ आवाजाही से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। यह मार्ग केवल ग्रामीण आवागमन तक सीमित नहीं है बल्कि भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण व्यापारिक और सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। नेपाल बॉर्डर से रोजाना बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहन यहां से गुजरते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से कृषि उत्पाद, रोजमर्रा का सामान और व्यापारिक माल इसी सड़क से नौतनवा, ठूठीबारी और जिला मुख्यालय महराजगंज तक पहुंचाया जाता है। इन समस्याओं के कारण लंबे समय से सड़क के चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन गांवों को मिलेगा सीधा लाभ
डगरपुररवा, जमुहानी, सूर्यपूरा, शीशमहल, पुरुषोत्तमपुर, चकदह, शाहपुर, रामनगर, धोतिअहवा, कजरी, हनुमानगढ़िया, अड्डा बाजार, संपतिहा, दशरथपुर टेढ़ी घाट, जंगल गुलरिहा सहित कई गांवों के लोगों का आवागमन सुगम होगा। इन गांवों के किसान, व्यापारी, छात्र और कर्मचारी रोजाना इसी सड़क से सफर करते हैं। सड़क चौड़ी होने से आवागमन सुगम होगा।
इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई थी। यह सड़क भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी होने के कारण क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। आवागमन सुगम होगा।
-ऋषि त्रिपाठी, विधायक नौतनवा
मदरी–महदेइया–चकदह–शाहपुर–रामनगर–धोतिअहवा–कजरी मार्ग को साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। शासन स्तर से वित्तीय मंजूरी मिल चुकी है। निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
-एडीशन सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
