{"_id":"6946fe528775d27c6a0eeee5","slug":"complaint-made-to-dm-about-not-getting-housing-and-toilet-in-chaupal-maharajganj-news-c-206-1-mhg1002-167196-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: डीएम से की चौपाल में आवास व शौचालय न मिलने की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: डीएम से की चौपाल में आवास व शौचालय न मिलने की शिकायत
विज्ञापन
विज्ञापन
फरेंदा। वनटांगिया गांव मथुरानगर के भारीवैसी नर्सरी में आयोजित चौपाल में गांव के तमाम लोगों ने आवास व शौचालय न मिलने की शिकायत की। लोगों ने गांव में पानी की निकासी की समस्या व पेंशन संबंधी समस्याएं भी जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी ने लाेगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान के लिए संबंधी अधिकारी को निर्देश दिया।
चौपाल की शुरुआत वनटांगिया गांव की छात्राओं ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर किया। वनटांगिया गांव के सुरेंद्र व घनश्याम ने पट्टा की जमीन मिलने के बाद भी आवास न मिलने की शिकायत की। वहीं परशुराम ने किसान सम्मान निधि न मिलने की बात कही। रामचंद्र ने श्रेणी पांच को श्रेणी दो में कराने की मांग की। 75 वर्षीय मदनदास ने वृद्धा पेंशन व चानमती ने विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत की। गांव के कई लोगों ने गांव में बन रहे कच्ची शराब को बंद कराने की मांग की। मीना ने डीएम से कहा कि आवास के मजूदरी की रकम न मिलने व गांव में नाली न होने से पानी की निकासी सही से न हो पा रही है। वहीं राधिका ने आवास न मिलने की शिकायत की।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार वनटांगिया गांव के सभी योजनाओं से आच्छादित कर रही है। गांव में वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन देने के लिए 191 लोगों को प्रति 1,000 रुपये दे रही है। प्रधानमंत्री 152 व मुख्यमंत्री 127 आवास दिए गए है। पात्र गृहस्थी योजना के 492 व 158 लोगों को अंत्योदय कार्ड दिया है। आयुष्मान कार्ड के लिए 375 लोगों को चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक कार्यों के लिए लोग आगे आएं। सरकार सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ देने के लिए संकल्पित है। डीएम ने गांव के लोगों को बाल विवाह न करने के लिए शपथ भी दिलाई।
Trending Videos
चौपाल की शुरुआत वनटांगिया गांव की छात्राओं ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर किया। वनटांगिया गांव के सुरेंद्र व घनश्याम ने पट्टा की जमीन मिलने के बाद भी आवास न मिलने की शिकायत की। वहीं परशुराम ने किसान सम्मान निधि न मिलने की बात कही। रामचंद्र ने श्रेणी पांच को श्रेणी दो में कराने की मांग की। 75 वर्षीय मदनदास ने वृद्धा पेंशन व चानमती ने विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत की। गांव के कई लोगों ने गांव में बन रहे कच्ची शराब को बंद कराने की मांग की। मीना ने डीएम से कहा कि आवास के मजूदरी की रकम न मिलने व गांव में नाली न होने से पानी की निकासी सही से न हो पा रही है। वहीं राधिका ने आवास न मिलने की शिकायत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार वनटांगिया गांव के सभी योजनाओं से आच्छादित कर रही है। गांव में वृद्धा पेंशन, निराश्रित पेंशन देने के लिए 191 लोगों को प्रति 1,000 रुपये दे रही है। प्रधानमंत्री 152 व मुख्यमंत्री 127 आवास दिए गए है। पात्र गृहस्थी योजना के 492 व 158 लोगों को अंत्योदय कार्ड दिया है। आयुष्मान कार्ड के लिए 375 लोगों को चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक कार्यों के लिए लोग आगे आएं। सरकार सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ देने के लिए संकल्पित है। डीएम ने गांव के लोगों को बाल विवाह न करने के लिए शपथ भी दिलाई।
