{"_id":"6946fdefd08a1e11500f0e21","slug":"the-indefinite-strike-was-postponed-on-the-assurance-of-the-sdm-maharajganj-news-c-206-1-mhg1007-167171-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: एसडीएम के आश्वासन पर बेमियादी धरना स्थगित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: एसडीएम के आश्वासन पर बेमियादी धरना स्थगित
विज्ञापन
विज्ञापन
चौक बाजार। दो सूत्री मांगों को लेकर केवलापुर खुर्द स्थित राजगढ़ समय माता मंदिर पर शुक्रवार से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना देर रात एसडीएम के आश्वासन पर स्थगित हो गया।
बताया गया है कि शुक्रवार रात 8 बजे उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार एवं सिंचाई खंड द्वितीय के सहायक अभियंता जितेंद्र पटेल धरना स्थल पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने धरने का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी एवं ग्रामीणों के साथ करीब एक घंटे तक वार्ता की।
आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक जिला प्रशासन समस्या का स्थायी समाधान नहीं करेगा, तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा। वार्ता के दौरान उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। साथ ही किसानों को भूमि का उचित मुआवजा देकर बांध का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार से इससे संबंधित कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
अधिकारियों के आश्वासन पर आंदोलनकारियों ने सहमति जताकर अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया गया।
इस अवसर पर रवींद्र जैन, अंगद चौहान, विद्यासागर यादव, हरीश आर्य, धर्मेंद्र सिंह, सुनील सिंह, गणेश चौहान, शैलेश यादव, राजकुमार राय, दुर्गेश यादव, राकेश यादव, पन्नेलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Trending Videos
बताया गया है कि शुक्रवार रात 8 बजे उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र कुमार एवं सिंचाई खंड द्वितीय के सहायक अभियंता जितेंद्र पटेल धरना स्थल पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने धरने का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी एवं ग्रामीणों के साथ करीब एक घंटे तक वार्ता की।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक जिला प्रशासन समस्या का स्थायी समाधान नहीं करेगा, तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा। वार्ता के दौरान उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। साथ ही किसानों को भूमि का उचित मुआवजा देकर बांध का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार से इससे संबंधित कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
अधिकारियों के आश्वासन पर आंदोलनकारियों ने सहमति जताकर अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया गया।
इस अवसर पर रवींद्र जैन, अंगद चौहान, विद्यासागर यादव, हरीश आर्य, धर्मेंद्र सिंह, सुनील सिंह, गणेश चौहान, शैलेश यादव, राजकुमार राय, दुर्गेश यादव, राकेश यादव, पन्नेलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
