{"_id":"696166a4249091e1e906957a","slug":"all-india-football-competition-to-begin-from-18th-maharajganj-news-c-206-1-go11002-168805-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: 18 से ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: 18 से ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज
विज्ञापन
विज्ञापन
चार दिवसीय प्रतियोगिता में जम्मू से नेपाल तक की टीमें करेंगी प्रतिभाग
18 जनवरी से डीएवी में प्रतियोगिता का शुभारंभ, क्रीड़ा सचिव ने दी जानकारी
महराजगंज। फुटबॉल के दिग्गजों की तलाश 18 से 21 जनवरी तक डीएवी नारंग कॉलेज घुघली में होगी। चार दिवसीय ऑल इंडिया प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर से लेकर नेपाल की टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता आयोजन की जिम्मेदारी माध्यमिक क्रीड़ा सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। शुक्रवार को उन्होंने स्थानीय फुटबॉल प्रेमियों व आयोजक मंडल के पदाधिकारियों संग बैठक घुघली स्थित एक निजी मैरिज हॉल में बैठक करते हुए आयोजन भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श कर दायित्वों का निर्धारण किया।
माध्यमिक शिक्षा सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष जनपद में होने वाली ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए इस बार घुघली के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज का चयन किया गया है। 18 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतियोगिता होनी है। उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने के लिए जम्मू कश्मीर, हरियाणा, बिहार, कोलकाता से फुटबॉल टीमें आ रही हैं। नेपाल से भी दो टीमें शामिल होंगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता नगर पंचायत के सम्मान से जुड़ रहा है। ऐसे में नगर पंचायत के जरिये सभी तरह के इंतजाम किए जाएंगे। अनिल जायसवाल, रमेश जायसवाल, राहुल जायसवाल व अमित जायसवाल को प्रचार प्रसार व स्वागत की जिम्मेदारी दी गई। मान सिंह, सागर, दीपक यादव को प्ले ग्राउंड की जिम्मेदारी सौंपी गई। दिवाकर नाथ व सुधीर यादव को मंच स्थापना से लेकर अन्य जिम्मेदारी देकर आयोजन सफलता की रणनीति तय की गई।
Trending Videos
18 जनवरी से डीएवी में प्रतियोगिता का शुभारंभ, क्रीड़ा सचिव ने दी जानकारी
महराजगंज। फुटबॉल के दिग्गजों की तलाश 18 से 21 जनवरी तक डीएवी नारंग कॉलेज घुघली में होगी। चार दिवसीय ऑल इंडिया प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर से लेकर नेपाल की टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता आयोजन की जिम्मेदारी माध्यमिक क्रीड़ा सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। शुक्रवार को उन्होंने स्थानीय फुटबॉल प्रेमियों व आयोजक मंडल के पदाधिकारियों संग बैठक घुघली स्थित एक निजी मैरिज हॉल में बैठक करते हुए आयोजन भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श कर दायित्वों का निर्धारण किया।
माध्यमिक शिक्षा सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष जनपद में होने वाली ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए इस बार घुघली के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज का चयन किया गया है। 18 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतियोगिता होनी है। उन्होंने बताया कि प्रतिभाग करने के लिए जम्मू कश्मीर, हरियाणा, बिहार, कोलकाता से फुटबॉल टीमें आ रही हैं। नेपाल से भी दो टीमें शामिल होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता नगर पंचायत के सम्मान से जुड़ रहा है। ऐसे में नगर पंचायत के जरिये सभी तरह के इंतजाम किए जाएंगे। अनिल जायसवाल, रमेश जायसवाल, राहुल जायसवाल व अमित जायसवाल को प्रचार प्रसार व स्वागत की जिम्मेदारी दी गई। मान सिंह, सागर, दीपक यादव को प्ले ग्राउंड की जिम्मेदारी सौंपी गई। दिवाकर नाथ व सुधीर यादव को मंच स्थापना से लेकर अन्य जिम्मेदारी देकर आयोजन सफलता की रणनीति तय की गई।