{"_id":"6961669559f2ab9c300abbed","slug":"chinese-woman-arrested-from-nautanwa-for-illegally-entering-the-village-through-a-footpath-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-168801-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: पगडंडी के रास्ते अवैध तरीके से घुसी चीनी महिला नौतनवा से गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: पगडंडी के रास्ते अवैध तरीके से घुसी चीनी महिला नौतनवा से गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
चीन की बताई जा रही महिला, पास मिले दो कार्ड में अलग-अलग नाम और जन्मतिथि दर्ज
थाइलैंड से नेपाल होते हुए भारत में घुसपैठ की कोशिश, पूछताछ एवं जांच-पड़ताल में जुटीं खुफिया एजेंसियां
नौतनवा। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार दोपहर सीमा से सटे बैरिया बाजार से एक संदिग्ध चीनी महिला को पकड़ा है। वह पगडंडी के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसी थी। उसके साथ एक भारतीय युवक के भी पकड़े जाने की सूचना है। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। तलाशी के दौरान महिला के पास से चीन सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय पहचान पत्र, एक सामाजिक संगठन का पहचान कार्ड, थाईलैंड के ड्यूटी-फ्री स्टोर की खरीद रसीद तथा चीनी भाषा में हाथ से लिखा एक कागज मिला है। खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पगडंडी के रास्ते चोरी-छिपे भारत में घुसी एक महिला कार से गोरखपुर में जाने की फिराक में थी। बैरिया बाजार गांव के पास से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। वहां जांच पड़ताल में उसके पास कुछ दस्तावेज बरामद हुए, जिसके कारण पुलिस को उसपर संदेह गहरा हो गया और उन्होंने खुफिया एजेंसियों को सूचना दे दी।
महिला के पास मिले चीनी नागरिकता से संबंधित पहचान पत्र में उसका नाम जे हुआ जिए और जन्मतिथि 5 जून 1989 दर्ज है, जिस पर उसका पता सिचुआन दर्ज है और तिब्बती समुदाय से जुड़ी बताई जा रही है। इसके अलावा तिब्बती सामाजिक संगठन धोमाय चोल्खा एसोसिएशन द्वारा जारी एक कार्ड भी मिला है, लेकिन उस पर उसका नाम तेनजिन त्सेपो और जन्मतिथि 5 जून 1992 दर्ज है। उसके पास मिले अन्य दस्तावेज़ों से अंतरराष्ट्रीय आवागमन के संकेत मिलते हैं। उसके पास आठ जनवरी 2026 को थाइलैंड में शॉपिंग की एक रसीद भी मिली है, जिसे पर उसका नाम, चीनी नागरिकता और पासपोर्ट नंबर लिखा है। ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि वह सीधे थाइलैंड से नेपाल और वहां से भारत में घुसने की फिराक में थी। हाथ से लिखे चीनी भाषा के रिकॉर्ड में विभिन्न तिथियों और अवधि विस्तार का उल्लेख है, जो किसी प्रवास या अनुमति रिकॉर्ड से जुड़े होने का इशारा कर रहा है। हालांकि यह कागज इसी महिला का है या किसी और का यह पता नहीं चल सका है।
नेपाल सीमा पहले से ही अवैध घुसपैठ, मानव तस्करी और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के लिहाज से संवेदनशील मानी जाती है। ऐसे में इस महिला के घुसपैठ की कोशिश और पास अलग-अलग नाम से मिले दस्तावेज से एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सभी दस्तावेज़ों को अनुवाद और तकनीकी जांच के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला किस उद्देश्य से सीमा पार कर रही थी और उसका किसी संगठित नेटवर्क से कोई संबंध है या नहीं।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि एक महिला को पकड़ा गया है। खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
Trending Videos
थाइलैंड से नेपाल होते हुए भारत में घुसपैठ की कोशिश, पूछताछ एवं जांच-पड़ताल में जुटीं खुफिया एजेंसियां
नौतनवा। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार दोपहर सीमा से सटे बैरिया बाजार से एक संदिग्ध चीनी महिला को पकड़ा है। वह पगडंडी के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुसी थी। उसके साथ एक भारतीय युवक के भी पकड़े जाने की सूचना है। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। तलाशी के दौरान महिला के पास से चीन सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय पहचान पत्र, एक सामाजिक संगठन का पहचान कार्ड, थाईलैंड के ड्यूटी-फ्री स्टोर की खरीद रसीद तथा चीनी भाषा में हाथ से लिखा एक कागज मिला है। खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पगडंडी के रास्ते चोरी-छिपे भारत में घुसी एक महिला कार से गोरखपुर में जाने की फिराक में थी। बैरिया बाजार गांव के पास से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। वहां जांच पड़ताल में उसके पास कुछ दस्तावेज बरामद हुए, जिसके कारण पुलिस को उसपर संदेह गहरा हो गया और उन्होंने खुफिया एजेंसियों को सूचना दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला के पास मिले चीनी नागरिकता से संबंधित पहचान पत्र में उसका नाम जे हुआ जिए और जन्मतिथि 5 जून 1989 दर्ज है, जिस पर उसका पता सिचुआन दर्ज है और तिब्बती समुदाय से जुड़ी बताई जा रही है। इसके अलावा तिब्बती सामाजिक संगठन धोमाय चोल्खा एसोसिएशन द्वारा जारी एक कार्ड भी मिला है, लेकिन उस पर उसका नाम तेनजिन त्सेपो और जन्मतिथि 5 जून 1992 दर्ज है। उसके पास मिले अन्य दस्तावेज़ों से अंतरराष्ट्रीय आवागमन के संकेत मिलते हैं। उसके पास आठ जनवरी 2026 को थाइलैंड में शॉपिंग की एक रसीद भी मिली है, जिसे पर उसका नाम, चीनी नागरिकता और पासपोर्ट नंबर लिखा है। ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि वह सीधे थाइलैंड से नेपाल और वहां से भारत में घुसने की फिराक में थी। हाथ से लिखे चीनी भाषा के रिकॉर्ड में विभिन्न तिथियों और अवधि विस्तार का उल्लेख है, जो किसी प्रवास या अनुमति रिकॉर्ड से जुड़े होने का इशारा कर रहा है। हालांकि यह कागज इसी महिला का है या किसी और का यह पता नहीं चल सका है।
नेपाल सीमा पहले से ही अवैध घुसपैठ, मानव तस्करी और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के लिहाज से संवेदनशील मानी जाती है। ऐसे में इस महिला के घुसपैठ की कोशिश और पास अलग-अलग नाम से मिले दस्तावेज से एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सभी दस्तावेज़ों को अनुवाद और तकनीकी जांच के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला किस उद्देश्य से सीमा पार कर रही थी और उसका किसी संगठित नेटवर्क से कोई संबंध है या नहीं।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि एक महिला को पकड़ा गया है। खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।