{"_id":"6979282ec6275e5c370806f7","slug":"cheating-of-rs-130-lakh-in-the-name-of-getting-a-job-fir-against-the-couple-maharajganj-news-c-206-1-mhg1024-170276-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: नौकरी लगवाने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी, दंपती पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: नौकरी लगवाने के नाम पर 1.30 लाख की ठगी, दंपती पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
निचलौल। नौकरी दिलाने के नाम पर थाना क्षेत्र के ओबरी गांव निवासी मनीष कुमार मद्धेशिया से 1.30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मनीष की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को गांव के ही आरोपी दंपती विजय कुमार और रीना भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली।
ओबरी निवासी मनीष की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, विजय और रीना ने उसे नौकरी लगवाने के झांसा देकर 1.30 लाख रुपये ले लिए। करीब एक साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी, तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर वे उसे जानमाल की धमकी देने लगे।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी दतती विजय कुमार और रीना भारती के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
Trending Videos
ओबरी निवासी मनीष की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, विजय और रीना ने उसे नौकरी लगवाने के झांसा देकर 1.30 लाख रुपये ले लिए। करीब एक साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगी, तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। इस पर वे उसे जानमाल की धमकी देने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी दतती विजय कुमार और रीना भारती के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
