{"_id":"6930a1c02199e12af30cfd05","slug":"fir-registered-against-two-for-cheating-in-land-deal-maharajganj-news-c-206-1-mhg1001-165800-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: जमीन सौदे में ठगी के मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: जमीन सौदे में ठगी के मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
11 डिसमिल जमीन का सौदा तय हुआ था 71.50 लाख में, 10 लाख देना था बयाना
बयाना के तौर पर 1.70 लाख रुपये लेकर नहीं लौटाने का है आरोप
महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र के साहूजी महराज निवासी जयप्रकाश गुप्ता ने जमीन खरीद के लिए बयाना दिए गए 1.70 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जयप्रकाश का आरोप है कि बयाने की रकम लेने के बाद आरोपी मुकर गए। रुपये मांगने पर मारपीट भी की।
जयप्रकाश गुप्ता ने अपने साले शैलेंद्र कुमार गुप्ता के साथ मिलकर सिसवा अमहवा में 11 डिसमिल जमीन का सौदा 6.50 लाख प्रति डिसमिल की दर से तय किया। यह सौदा विनोद कुमार और दिनेश कुमार गुप्ता से किया गया था। एग्रीमेंट के तहत कुल रकम 71.50 लाख और बयाना 10 लाख तय किया गया। एग्रीमेंट में जयप्रकाश गुप्ता, शैलेंद्र कुमार गुप्ता और विनोद कुमार के हस्ताक्षर हैं। बयाने में अब तक कुल 1.70 लाख रुपये का भुगतान यूपीआई और बैंक ट्रांसफर के जरिए विनोद कुमार को किया जा चुका था। जयप्रकाश गुप्ता का आरोप है कि रजिस्ट्री कराने में आरोपी लगातार टालमटोल कर रहे थे। इसके बाद पैसा वापस मांगने के लिए 12 जनवरी 2025 को शाम करीब 4 बजे आजाद नगर स्थित विनोद कुमार की एजेंसी पर पहुंचे। वहां चंद्रिका प्रसाद और इश्हाक अंसारी भी मौजूद थे। पैसा मांगते ही विनोद कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता और उनके साथी उग्र हो गए और धक्का-मुक्की कर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान जेब से 4,700 रुपये नकद भी छीन लिए। मामले को कई बार बातचीत से सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली।
पीड़ित जयप्रकाश गुप्ता ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि विनोद कुमार व दिनेश कुमार गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
बयाना के तौर पर 1.70 लाख रुपये लेकर नहीं लौटाने का है आरोप
महराजगंज। कोतवाली क्षेत्र के साहूजी महराज निवासी जयप्रकाश गुप्ता ने जमीन खरीद के लिए बयाना दिए गए 1.70 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जयप्रकाश का आरोप है कि बयाने की रकम लेने के बाद आरोपी मुकर गए। रुपये मांगने पर मारपीट भी की।
जयप्रकाश गुप्ता ने अपने साले शैलेंद्र कुमार गुप्ता के साथ मिलकर सिसवा अमहवा में 11 डिसमिल जमीन का सौदा 6.50 लाख प्रति डिसमिल की दर से तय किया। यह सौदा विनोद कुमार और दिनेश कुमार गुप्ता से किया गया था। एग्रीमेंट के तहत कुल रकम 71.50 लाख और बयाना 10 लाख तय किया गया। एग्रीमेंट में जयप्रकाश गुप्ता, शैलेंद्र कुमार गुप्ता और विनोद कुमार के हस्ताक्षर हैं। बयाने में अब तक कुल 1.70 लाख रुपये का भुगतान यूपीआई और बैंक ट्रांसफर के जरिए विनोद कुमार को किया जा चुका था। जयप्रकाश गुप्ता का आरोप है कि रजिस्ट्री कराने में आरोपी लगातार टालमटोल कर रहे थे। इसके बाद पैसा वापस मांगने के लिए 12 जनवरी 2025 को शाम करीब 4 बजे आजाद नगर स्थित विनोद कुमार की एजेंसी पर पहुंचे। वहां चंद्रिका प्रसाद और इश्हाक अंसारी भी मौजूद थे। पैसा मांगते ही विनोद कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता और उनके साथी उग्र हो गए और धक्का-मुक्की कर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान जेब से 4,700 रुपये नकद भी छीन लिए। मामले को कई बार बातचीत से सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित जयप्रकाश गुप्ता ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में की है। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि विनोद कुमार व दिनेश कुमार गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।