{"_id":"68bf3a6c01b9c4db8c0b6988","slug":"gorakhpur-news-student-who-bunked-school-and-went-out-with-a-village-youth-died-in-an-accident-uproar-maharajganj-news-c-7-hsr1010-1064611-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: स्कूल बंक कर गांव के युवक के साथ निकली थी छात्रा, हो गई मौत- जानिए कैसे; परिजनों ने की ये मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: स्कूल बंक कर गांव के युवक के साथ निकली थी छात्रा, हो गई मौत- जानिए कैसे; परिजनों ने की ये मांग
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 09 Sep 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
सार
पीपीगंज के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा बापू इंटर काॅलेज में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। सोमवार को वह स्कूल गई थी, आरोप है कि गांव का युवक स्कूल से बाइक से लेकर तरकुलहा मंदिर के लिए निकल गया। दोनों बाईपास से होकर जा रहे थे कि बाघागाड़ा से आगे रामनगर कड़जहा के पास बाइक में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया।

परिजनों को समझाती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
खोराबार थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूल बंक (बीच में ही छोड़ना) कर गांव के युवक के साथ बाइक से तरकुलहा मंदिर जा रही छात्रा की रामनगर कड़जहा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की खबर जैसे ही छात्रा के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवक के घर पर पथराव कर दिया।

Trending Videos
छात्रा की मौत के लिए युवक को जिम्मेदार बताते हुए हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए गांव के बाहर सड़क जाम कर दी। सूचना पर पहुंची पीपीगंज थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीपीगंज के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा बापू इंटर काॅलेज में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। सोमवार को वह स्कूल गई थी, आरोप है कि गांव का युवक स्कूल से बाइक से लेकर तरकुलहा मंदिर के लिए निकल गया। दोनों बाईपास से होकर जा रहे थे कि बाघागाड़ा से आगे रामनगर कड़जहा के पास बाइक में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया।
हादसे में छात्रा और युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। इस पर परिवार के लोग मेडिकल काॅलेज पहुंच गए। उधर, गांव में जैसे ही यह घटना पता चली गम के साथ गुस्सा हो गया।
हादसे में छात्रा और युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। इस पर परिवार के लोग मेडिकल काॅलेज पहुंच गए। उधर, गांव में जैसे ही यह घटना पता चली गम के साथ गुस्सा हो गया।
छात्रा के परिवार के अन्य लोग युवक के घर पहुंच गए। वहां कहासुनी के बाद उसके घर पथराव कर दिया। विरोध इतना बढ़ा कि छात्रा के परिजन युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीपीगंज-जसवल मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पीपीगंज पुलिस उन्हें समझाने के प्रयास में जुटी रही।
परिवारीजनों की मांग थी कि युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए। वह नाबालिग लड़की को किसकी अनुमति से अपने साथ लेकर गया था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवारीजनों की मांग थी कि युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए। वह नाबालिग लड़की को किसकी अनुमति से अपने साथ लेकर गया था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
दवा कराने के बहाने स्कूल से निकली थी छात्रा
बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने का हवाला देकर दवा कराने के बहाने स्कूल से 15 वर्षीय छात्रा निकली थी। उसने एक प्रार्थनापत्र भी प्रधानाचार्य को दिया था। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में छात्रा की मौत हुई। परिजनों के आरोप की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने का हवाला देकर दवा कराने के बहाने स्कूल से 15 वर्षीय छात्रा निकली थी। उसने एक प्रार्थनापत्र भी प्रधानाचार्य को दिया था। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में छात्रा की मौत हुई। परिजनों के आरोप की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।