राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना में द्वितीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
सिंदुरिया। राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना में द्वितीय वार्षिक खेलकूद का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसका शुभारम्भ विद्यालय के नोडल प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ज्ञानचंद साहनी और बालिका वर्ग में अंशिका वर्मा छाए रहे।
1500, 800 और 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान ज्ञानचंद साहनी व 400 मीटर में सूरज विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं लंबी कूद में अमन यादव व ऊंची कूद में चमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में अविनाश शर्मा व चक्का फेंक में रोहित सिंह तथा गोला फेंक में अभयराज अव्वल रहे। बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में सपना सिंह, 200 मीटर दौड़ में नीतू गुप्ता और 400 मीटर में अंशिका वर्मा प्रथम स्थान पर रहीं। गोला व चक्का फेंक में अंशिका वर्मा, भाला फेंक में खुशी यादव प्रथम स्थान पर रहीं। वालीबॉल में मैकेनिकल द्वितीय वर्ष विजेता तथा इलेक्ट्रिकल द्वितीय वर्ष उपविजेता रहे।
खेल के सभी विजेताओं को विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य अरविन्द कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खेल अधिकारी राहुल कुमार सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।