{"_id":"687fe5413ca405cde10ca37e","slug":"headmistress-suspended-adverse-entry-to-block-education-officer-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-155311-2025-07-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: स्कूल का विलय होने पर बच्चों के रोने के मामले में प्रधानाध्यापिका निलंबित, बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: स्कूल का विलय होने पर बच्चों के रोने के मामले में प्रधानाध्यापिका निलंबित, बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज
Updated Wed, 23 Jul 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
सार
परतावल विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही के बाहर से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ बच्चियां ड्रेस में बैग लिए रो रही थीं और स्कूल खोलने की गुहार लगा रही थीं। वीडियो में प्रधानाध्यापिका भी शामिल थीं। वायरल वीडियो को लेकर सख्त हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से तत्काल जांच कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।

स्कूल बंद होने की जानकारी पर रो पड़े बच्चे
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
महराजगंज में प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही में विद्यार्थियों के रोने का वायरल वीडियो बीएसए की जांच में प्रायोजित मिला। बीएसए रिद्धि पांडे ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुसुमलता पांडेय को निलंबित कर दिया।
वहीं परतावल विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल को स्कूलों के पर्यवेक्षणीय व अनुश्रवण कार्य में शिथिलता पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय भलूही का विलय नहीं किया गया है।
सोमवार को जनपद के परतावल विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही के बाहर से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ बच्चियां ड्रेस में बैग लिए रो रही थीं और स्कूल खोलने की गुहार लगा रही थीं। वीडियो में प्रधानाध्यापिका भी शामिल थीं। वायरल वीडियो को लेकर सख्त हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से तत्काल जांच कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जांच में वायरल वीडियो पूरी तरह प्रायोजित मिला। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका की कार्यशैली को लेकर गंभीर शिकायतें की। जांच में पाया गया प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय में छात्र नामांकन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण कुल नामांकन मात्र 32 पाया गया।

Trending Videos
वहीं परतावल विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल को स्कूलों के पर्यवेक्षणीय व अनुश्रवण कार्य में शिथिलता पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय भलूही का विलय नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को जनपद के परतावल विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुही के बाहर से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ बच्चियां ड्रेस में बैग लिए रो रही थीं और स्कूल खोलने की गुहार लगा रही थीं। वीडियो में प्रधानाध्यापिका भी शामिल थीं। वायरल वीडियो को लेकर सख्त हुए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से तत्काल जांच कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जांच में वायरल वीडियो पूरी तरह प्रायोजित मिला। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका की कार्यशैली को लेकर गंभीर शिकायतें की। जांच में पाया गया प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय में छात्र नामांकन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण कुल नामांकन मात्र 32 पाया गया।
विद्यालय मद में विभाग की ओर से प्रेषित धनराशि जैसे-कंपोजिट ग्रांट पंजिका, स्पोर्ट्स अनुदान पंजिका, मध्याह्न भोजन के अंतर्गत बर्तन क्रय पंजिका, टीएलएम पंजिका, बाल मेला पंजिका, लर्निंग कॉर्नर पंजिका, माता उन्मुखीकरण पंजिका, प्रिंटरीच मैटेरियल पंजिका, को-लोकेटेड स्टेशनरी पंजिका, हमारा आंगन हमारे बच्चे पंजिका, वार्षिक उत्सव पंजिका आदि पंजिकाओं का विद्यालय में उपलब्ध न होना पाया गया।
वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने वीडियो जारी कर बताया कि प्राथमिक जांच में वीडियो प्रायोजित पाया गया है। युग्मन नीति के तहत प्राथमिक विद्यालय भलुही शामिल नहीं है। पूर्व की भांति विद्यालय में पठन-पाठन चल रहा है।
फिर भी कुछ लोगों द्वारा प्रायोजित तरीके से वीडियो रिकॉर्ड कर शासन–प्रशासन की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया। उनके द्वारा मामले की जांच कर दोषी लोगों को चिह्नित करने की बात कही गई थी।