UP: पति को शराब पिलाने के बाद पत्नी ने पति के हाथ-पैर बांधे, दवाया गला; प्रेमी करता रहा वार- कर दी हत्या
पत्नी नेहा नागेश्वर को पहले खूब शराब पिलाई। वहीं नागेश्वर को नशे में होने के बाद हाथ-पैर बांध दिया फिर सीने पर चढ़ पति नागेश्वर की गला घोंटने लगी। इतना ही नहीं प्रेमी भी नागेश्वर पर ताबड़तोड़ वार करता रहा। कुछ देर बाद नागेश्वर की मौत हो गई। फिर पत्नी मृत पति के शव को नहलाकर कपड़ा पहनाया।

विस्तार

लेकिन मृतक के परिजनों ने इस पूरे झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। मृत युवक के पिता की तहरीर पर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव राजाबारी निवासी केशव राज रौनियार का बेटा नागेश्वर रौनियार (26) बीते शुक्रवार शाम करीब चार बजे बाइक लेकर घर से निकला था। लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटा। युवक के पिता केशव राज रौनियार का आरोप है कि बहू नेहा रौनियार अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर बेटे नागेश्वर रौनियार की बेरहमी गला घोंटकर हत्या कर दी।
इतना ही नहीं प्रेम में हुए अंधी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा नाटक रचा की मानों बेटे नागेश्वर की मौत सड़क हादसे में हुई हो। बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे के शव को 25 किलोमीटर दूर निचलौल-सिंदुरिया मार्ग स्थित दमकी गांव के सामने सड़क पर फेंक कर फरार हो गई थी। वहीं बेटे का शव मिलने की सूचना उन्हें कोतवाली ठूठीबारी पुलिस से मिली उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
शहर में प्रेमी के साथ बच्चे को लेकर रह रही पत्नी से मिलने गया था पति नागेश्वर
कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव में हुई वारादात से लोग हैरान हैं कि कैसे कोई पत्नी अपने पति की इस तरह से जान ले सकती है। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृत युवक नागेश्वर रौनियार के परिजनों के मुताबिक नागेश्वर घर का बड़ा बेटा था।काम के सिलसिले में नागेश्वर का अक्सर नेपाल आना जाना लगा रहता था। जिस दौरान करीब छह वर्ष पहले नागेश्वर का नवलपरासी जिला अंतर्गत गोपालपुर निवासी नेहा रौनियार ने उसका प्रेम संबंध हो गया। दोनों में एक दूसरे से प्यार इसकदर बढ़ा की कुछ ही दिनों बाद शादी रचा ली। इस बीच कुछ दिनों के बाद दोनों से बेटा आदविक ने जन्म लिया।
वही बीते करीब एक वर्ष से बहु नेहा गांव के ही रहने वाला शख्स जितेंद्र के प्रेम प्रसंग में पड़ गई। जिसकी भनक नागेश्वर को लगी, तो वह विरोध करते हुए नेहा पर शिकंजा कसने लगा। वही नेहा पति नागेश्वर की सख्ती से प्रेमी जितेंद्र के साथ बेटे आदविक को लेकर चली गई।
जहां पर पत्नी नेहा नागेश्वर को पहले खूब शराब पिलाई। वहीं नागेश्वर को नशे में होने के बाद हाथ-पैर बांध दिया फिर सीने पर चढ़ पति नागेश्वर की गला घोंटने लगी। इतना ही नहीं प्रेमी भी नागेश्वर पर ताबड़तोड़ वार करता रहा। कुछ देर बाद नागेश्वर की मौत हो गई। फिर पत्नी मृत पति के शव को नहलाकर कपड़ा पहनाया।
निचलौल थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार घटना से जुड़ी हर बिंदुओं की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर ली गई है।
एक भाई और दो बहनों से बड़ा था नागेश्वर
ग्रामीणों के मुताबिक, केशव राज रौनियार की आर्थिक हालात ठीक नहीं है। ऐसे में मृत नागेश्वर रौनियार घर में बड़े संतान होने के चलते उनके कंधों पर जिम्मेदारी थी। नागेश्वर से छोटा भाई अमित और दो छोटी बहने बेबी तथा प्रियंका है। वही गांव और इर्द गिर्द मजदूरी कर परिवार का खर्च चलता था। लेकिन उसे शायद उम्मीद नहीं थी, की जिस प्यार को वह पवित्र समझ बैठा। वही प्यार उसकी जान ले लगा। वारदात को लेकर हर लोगों स्तब्ध है।