{"_id":"5ecbf8f78ebc3e9033370856","slug":"no-work-then-return-to-nepal-maharajganj-news-gkp3524576189","type":"story","status":"publish","title_hn":"लॉकडाउन : काम बंद, घर की ओर बढ़े कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लॉकडाउन : काम बंद, घर की ओर बढ़े कदम
विज्ञापन
विज्ञापन
लॉकडाउन : काम बंद, घर की ओर बढ़े कदम
महराजगंज। रोजी-रोटी के लिए अपने देश को छोड़कर भारत के विभिन्न शहरों में काम करने वाले नेपाली नागरिक अपने घर लौट रहे हैं। लॉकडाउन के चलते बंद हुए काम के चलते ऐसी नौबत आई है। कई लोग रास्ते में दुख, दर्द झेलते सोनौली सरहद तक पहुंचे तो बार्डर सील होने के कारण प्रवेश में परेशानी हुई। जैसे-जैसे नेपाली प्रशासन ने अनुमति दी। धीरे-धीरे नेपाली नागरिक सरहद पार होते गए।
बीते 25 अप्रैल से 24 मई तक देश के विभिन्न स्थानों से क्वारंटीन की अवधि पूरी कर स्वास्थ्य सर्टिफिकेट लेकर सोनौली सीमा पर पहुंचे 1699 नेपाली नागरिकों प्रवेश मिला। वहीं इस दो माह में सरहद तक पहुंचने पर क्वारंटीन में रहने वाले 2159 नेपाली नागरिक भी अपने घर जा चुके हैं। प्रशासन की तरफ से नेपाली नागरिकों के रहने खाने की बेहतर व्यवस्था भी गई है। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हर संभव मदद की। पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके देखभाल में तैनात रहती है।
भारत के विभिन्न शहर से लौटे लोगों को सोनौली सीमा से अलग-अगल तिथियों में नेपाल प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद भेजा गया। 25 अप्रैल को 296 लोग, 13 मई को 482, 15 मई को 238, 16 मई को 165, 19 मई को 435, 20 मई को 110, 22 मई को 1096 एवं 23 मई को 1036, 24 मई को 878 नेपाली नागरिक नेपाल गए।
लौटने वाले लोग नेपाल के करीब 12 जिलों के नागरिक बताए गए। इनमें से ज्यादातर नेपाल के सायन्जा, पाल्पा, गुल्मी, काठमांडू, चितवन, रूपनदेही, नवलपरासी, अर्धखाची, रुकुम, दांग, गोरखा, नवलपुर जिले के विभिन्न गांवों व शहरों में रहते हैं।
कानपुर, बनारस, प्रयागराज, सोनभद्र, गोरखपुर, लखनऊ, सहित दिल्ली, गुजरात, आंध्रप्रदेश, बंगाल, बिहार, पुणे, महाराष्ट्र, मुंबई, बैंगलोर, मध्यप्रदेश में नेेपाली नागरिक काम करते थे। ज्यादातर इन्हीं स्थानों या प्रांत में काम करते थे। लॉकडाउन के बाद काम बंद हुआ तो घर के लिए चल दिए।
सीओ नौतनवां राजू कुमार साव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सीमा तक पहुंचे 4736 नेपाली नागरिकों को नेपाल भेज दिया गया है। सरहद पर नेपाली नागरिकों के आने का क्रम जारी है। उनके रहने, खाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
नेपाल के सशस्त्र पुलिस रूपनदेही डीएसपी मान बहादुर शाही ने बताया कि 4736 नेपाली नागरिक नेपाल में आ चुके हैं। ये सभी भारत के विभिन्न शहरों में काम करते थे। लॉकडाउन के बाद सभी अपने घर आ रहे हैं। क्रमश: धीरे-धीरे सभी नेपाली नागरिकों को प्रवेश दिया जा रहा है।
Trending Videos
महराजगंज। रोजी-रोटी के लिए अपने देश को छोड़कर भारत के विभिन्न शहरों में काम करने वाले नेपाली नागरिक अपने घर लौट रहे हैं। लॉकडाउन के चलते बंद हुए काम के चलते ऐसी नौबत आई है। कई लोग रास्ते में दुख, दर्द झेलते सोनौली सरहद तक पहुंचे तो बार्डर सील होने के कारण प्रवेश में परेशानी हुई। जैसे-जैसे नेपाली प्रशासन ने अनुमति दी। धीरे-धीरे नेपाली नागरिक सरहद पार होते गए।
बीते 25 अप्रैल से 24 मई तक देश के विभिन्न स्थानों से क्वारंटीन की अवधि पूरी कर स्वास्थ्य सर्टिफिकेट लेकर सोनौली सीमा पर पहुंचे 1699 नेपाली नागरिकों प्रवेश मिला। वहीं इस दो माह में सरहद तक पहुंचने पर क्वारंटीन में रहने वाले 2159 नेपाली नागरिक भी अपने घर जा चुके हैं। प्रशासन की तरफ से नेपाली नागरिकों के रहने खाने की बेहतर व्यवस्था भी गई है। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हर संभव मदद की। पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके देखभाल में तैनात रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत के विभिन्न शहर से लौटे लोगों को सोनौली सीमा से अलग-अगल तिथियों में नेपाल प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद भेजा गया। 25 अप्रैल को 296 लोग, 13 मई को 482, 15 मई को 238, 16 मई को 165, 19 मई को 435, 20 मई को 110, 22 मई को 1096 एवं 23 मई को 1036, 24 मई को 878 नेपाली नागरिक नेपाल गए।
लौटने वाले लोग नेपाल के करीब 12 जिलों के नागरिक बताए गए। इनमें से ज्यादातर नेपाल के सायन्जा, पाल्पा, गुल्मी, काठमांडू, चितवन, रूपनदेही, नवलपरासी, अर्धखाची, रुकुम, दांग, गोरखा, नवलपुर जिले के विभिन्न गांवों व शहरों में रहते हैं।
कानपुर, बनारस, प्रयागराज, सोनभद्र, गोरखपुर, लखनऊ, सहित दिल्ली, गुजरात, आंध्रप्रदेश, बंगाल, बिहार, पुणे, महाराष्ट्र, मुंबई, बैंगलोर, मध्यप्रदेश में नेेपाली नागरिक काम करते थे। ज्यादातर इन्हीं स्थानों या प्रांत में काम करते थे। लॉकडाउन के बाद काम बंद हुआ तो घर के लिए चल दिए।
सीओ नौतनवां राजू कुमार साव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सीमा तक पहुंचे 4736 नेपाली नागरिकों को नेपाल भेज दिया गया है। सरहद पर नेपाली नागरिकों के आने का क्रम जारी है। उनके रहने, खाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
नेपाल के सशस्त्र पुलिस रूपनदेही डीएसपी मान बहादुर शाही ने बताया कि 4736 नेपाली नागरिक नेपाल में आ चुके हैं। ये सभी भारत के विभिन्न शहरों में काम करते थे। लॉकडाउन के बाद सभी अपने घर आ रहे हैं। क्रमश: धीरे-धीरे सभी नेपाली नागरिकों को प्रवेश दिया जा रहा है।