{"_id":"6946f0651189751a68026eb4","slug":"now-treatment-will-be-done-in-farenda-itself-urban-phc-will-open-in-january-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-167178-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: अब फरेंदा में ही होगा इलाज, जनवरी में खुलेगी अर्बन पीएचसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: अब फरेंदा में ही होगा इलाज, जनवरी में खुलेगी अर्बन पीएचसी
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्बन पीएचसी में ओपीडी सेवाएं नियमित रूप से संचालित की जाएगी
जनवरी के पहले सप्ताह में खुल जाएगी अर्बन पीएचसी
महराजगंज। आनन्द नगर नगर क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया जा रहा है। फरेंदा स्थित पुरानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन में आगामी जनवरी माह के पहले सप्ताह में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन पीएचसी) का शुभारंभ होगा।
जानकारी के अनुसार, अब तक नगर क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी जाना पड़ता था। इससे खासकर बुजुर्गो, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और गंभीर मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अर्बन पीएचसी खुलने के बाद यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी और मरीजों को अपने ही नगर क्षेत्र में प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। अर्बन पीएचसी में ओपीडी सेवाएं नियमित रूप से संचालित की जाएगी। यहां सामान्य रोगों का उपचार, प्राथमिक जांच, दवाइयों का वितरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श और प्राथमिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अर्बन पीएचसी में शासन स्तर से चिकित्सक, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएंगी।
डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि अर्बन पीएचसी की स्थापना से शहरी आबादी को केंद्र में रखकर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में आवश्यक सुधार किया जाएगा।
Trending Videos
जनवरी के पहले सप्ताह में खुल जाएगी अर्बन पीएचसी
महराजगंज। आनन्द नगर नगर क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया जा रहा है। फरेंदा स्थित पुरानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन में आगामी जनवरी माह के पहले सप्ताह में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन पीएचसी) का शुभारंभ होगा।
जानकारी के अनुसार, अब तक नगर क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी जाना पड़ता था। इससे खासकर बुजुर्गो, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और गंभीर मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अर्बन पीएचसी खुलने के बाद यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी और मरीजों को अपने ही नगर क्षेत्र में प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। अर्बन पीएचसी में ओपीडी सेवाएं नियमित रूप से संचालित की जाएगी। यहां सामान्य रोगों का उपचार, प्राथमिक जांच, दवाइयों का वितरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श और प्राथमिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अर्बन पीएचसी में शासन स्तर से चिकित्सक, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि अर्बन पीएचसी की स्थापना से शहरी आबादी को केंद्र में रखकर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में आवश्यक सुधार किया जाएगा।
