सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Maharajganj News ›   People remembered demonetisation

Maharajganj News: दो हजार के नोट चलन से बाहर होने की घोषणा से हड़कंप, लोेगों को याद आई नोटबंदी

संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज Updated Mon, 22 May 2023 01:15 AM IST
विज्ञापन
People remembered demonetisation
विज्ञापन
घोषणा होने के बाद से लोगों की बढ़ी बेचैनी, गुलाबी नोट 23 से बदलना शुरू करेंगे
Trending Videos

फोटो
2000 के नोट चलन से बाहर होने की घोषणा के बाद से ही परेशान हैं लोग, नोटबंदी की याद हो गई ताजा, चर्चा का विषय बनी नोटबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी
महाराजगंज। दो हजार के नोट 30 सितंबर से चलन से बाहर होने की घोषणा के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। लोग बैंकों में नियम-कानून जानने में जुट गए हैं। हांलाकि, बैंक 23 मई से गुलाबी नोट बदलना शुरू करेंगे। लेकिन, वर्ष 2016 की नोटबंदी में दुर्दशा झेल चुके लोग पहले ही समस्या को दूर कर लेना चाहते हैं।
दो हजार के गुलाबी नोट बंद होने से सबसे अधिक चिंतित बड़े व्यापारी, कारोबारी व ठेकेदार हैं। बैंक पहुंचने की होड़ में ज्यादातर वही लोग दिख रहे हैं जिनके नाम से बैंकों में सीसी लिमिट और करंट खाते हैं। शनिवार को शहर के हर बैंक में दो हजार के नोट चार से पांच लोग नोट जमा करने पहुंचे थे। इस बार की नोटबंदी साल 2016 जैसी नहीं है, लेकिन लोगों को पिछली परेशानियां भूलती नहीं हैं। इस बार 30 सितंबर तक नोट को खाते में जमा कराया जा सकता है या बदला जा सकता है। 23 मई से दो हजार के नोट को जमा करने के लिए बैंकों की तरफ से एक फार्मेट दिया जाएगा। उसे भरने के साथ ही पहचान पत्र भी देना होगा। यदि पहले खाते की केवाईसी नहीं हुई है तो उसे भी करानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

...
नोटबंदी पर हर जगह होती रही चर्चा
बैंक अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को सामान्य दिन की ही तरह सामान्य खाताधारकों वाली लाइन में कुछ लोगों ने दो-दो हजार के नोट भी जमा किए। अलबत्ता हाथ में नोट निकालते ही लोगों की निगाहें उनपर जरूर टिक जा रही थी। वहीं, दफ्तर से लेकर चाय-पान की दुकानों तक पूरे दिन दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने के फैसले पर चर्चा होती रही। कोई फैसले को अच्छा तो कोई गलत बता रहा था। कोई काली कमाई और टेरर फंडिंग रोकने की दिशा में फैसले को अहम बता रहा था तो किसी को व्यापार प्रभावित होने की चिंता थी।
...
अब कैश लेकर कम ही लोग चलते हैं
बाजार से बहुत पहले ही दो हजार के नोट हट गए हैं। मुझे खुद ये नोट देखे काफी समय हो गया। ज्यादातर लोग अब यूपीआई के जरिये ट्रांजेक्शन करते हैं। 100, 500 रुपये का भुगतान भी लोग यूपीआई से कर रहे हैं। कैश लेकर कम ही लोग चलते हैं। इसके बाद भी कोई भी ग्राहक दो हजार के नोट लेकर आना चाहता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। एक नंबर से काम करने वालों के लिए कोई समस्या नही है। चिंता दो नंबर से काम करने वालों को करना होगा। सरकार का फैसला सराहनीय है। इससे टेरर फंडिंग, काले कारोबार आदि पर रोक लगेगी।
-प्रेम गुप्ता, प्रोपराइट, प्रेम मशीनरी
...
एक नंबर से काम करने वालों को कोई दिक्कत नहीं
दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने का ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ज्यादातर गाड़ियां फाइनेंस या फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जश्ये खरीदी जाती हैं। यदि कोई ग्राहक दो हजार के नोट लेकर आता है तो भी उसका स्वागत है। 23 सितंबर तक ये नोट चलन में हैं। हम आसानी से इसे बैंक में जमा कर सकते हैं। एक नंबर से काम करने वालों को कोई दिक्कत नहीं है।
चंद्र प्रकाश गुप्ता, एमडी, नमन मोटर्स
...
उधार देने वालों को मना करने पर नुकसान होगा
थोक व्यापार के कारोबार में हम ज्यादातर माल उधार पर देते हैं। कैश वाले फुटकर कारोबारी और ग्राहक कम ही आते हैं। सभी के लिए एक दिन में 20 हजार रुपये ही बदलने की लिमिट तय कर दी गई है। थोक व्यापारियों के लिए यह लिमिट और बढ़ाई जानी चाहिए। दो हजार का नोट लेकर आने वाले फुटकर कारोबारियों और ग्राहक को तो मना कर लौटाया जा सकता है, मगर उधार देने वालों को मना करने पर नुकसान होगा। वे दोबारा कब रुपये लौटाएंगे, इसका भरोसा नहीं है। व्यापार पर इस फैसले का थोड़ा असर पड़ेगा।
-विजय जायसवाल, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल
...
दो हजार के नोट से कोई दिक्कत नहीं
सराफा बाजार में अभी दो हजार के नोट से कोई दिक्कत नहीं है। बैंक में दो हजार के नोट को जमा किया जा सकता है। लेकिन, अब समस्या ग्राहकों के दो हजार के नोट से खरीदारी करने से होगी। उनके दिए रुपये फिर बैंक में जाकर जमा करने होंगे।
-दिलीप वर्मा, अध्यक्ष, सोनार कल्याण समिति
...
फैसला लगन के बाद लेना चाहिए था
सरकार को ये फैसला लगन के बाद करना चाहिए था। इस समय लोग आभूषणों को खरीदने के लिए बड़ी नोट लेकर ही आ रहे हैं। ऐसे में दो हजार के नोट इकट्ठा करना और फिर जाकर बैंक में जमा करना एक बड़ी समस्या होगी।
-सूरज वर्मा, सराफा व्यापारी
...
इस बार बैंकों में भीड़ भी कम लगेगी
सही तरीके से कारोबार करने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी। दो हजार का नोट पहले से ही चलन में काफी कम हो गया है। यदि कोई ग्राहक दो हजार के नोट देता भी है, तो व्यापारियों का करंट एकाउंट होता है, जहां इसे आसानी से जमा कराया जा सकता है। पूर्व में हुई नोटबंदी की तरह इस बार बैंकों में भीड़ भी कम लगेगी। कोई विशेष दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जो लोग उधार का भुगतान नहीं कर रहे थे, उनमें से कई अब इस फैसले के बाद भुगतान करने को तैयार हो गए हैं।
-अजय राज कसौधन, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
...
खाते में जमा करने के लिए कोई लिमिट नहीं
पहले की तुलना में पिछले कुछ महीने से दो हजार के नोट का सकुलेशन काफी कम हो गया है। आम आदमी के पास तो यह नोट गिनती के होंगे। ज्यादातर बड़े व्यापारियों, कारोबारियों और उद्यमियों के पास ये नोट होंगे। वे अपने खाते में इसे आसानी से जमा कर सकते हैं। खाते में जमा करने के लिए कोई लिमिट तय नहीं है। शनिवार को कई लोगों ने नोट जमा भी किए। खाताधारकों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसी को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
-विकास भारती, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक
...
भयाकुल न हों, न ही किसी तरह की अफवाह फैलाएं
काफी पहले से दो हजार के नोट सर्कुलेशन में नहीं है। एटीएम के कैश बाॅक्स में भी इसे नहीं रखा जा रहा था। बैंकों पर काम का कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। सर्कुलर आ गया है। लोग दो हजार के नोट जमा कर रहे हैं। नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी। जनता से अपील है कि वे भयाकुल न हों, न ही किसी तरह की अफवाह फैलाएं। बैंकों में सामान्य दिन की तरह वह 30 सितंबर तक कभी भी दो हजार के नोट अपने खाते में जमा कर सकते हैं या बदलवा सकते हैं।
बालाजी अग्रवाल, शाखा प्रबंधक, एक्सिस बैंक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed