{"_id":"6946fb1a750e2d1ccb057cc1","slug":"shops-opened-beyond-the-stipulated-time-notices-issued-to-12-establishments-sale-also-prohibited-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-167212-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: समय से ज्यादा देर तक खोलीं दुकानें, 12 प्रतिष्ठानों को नोटिस, बिक्री पर भी रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: समय से ज्यादा देर तक खोलीं दुकानें, 12 प्रतिष्ठानों को नोटिस, बिक्री पर भी रोक
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। कृषि विभाग ने नौतनवां विकास खंड क्षेत्र की खाद दुकानों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। 12 से अधिक दुकानदारों को नोटिस जारी कर नियम विरुद्ध बिक्री पर सोमवार तक स्पष्टीकरण तलब किया गया है। स्पष्टीकरण नहीं देने तक इन दुकानों से बिक्री रोक दी गई है।
जानकारी के अनुसार, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक नौतनवां, जिगिना, जमुहानी, रमगढ़वा व करमहवां में 20 से अधिक उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों से बिक्री की स्थिति, बिक्री रजिस्टर, किसानों से लिए जा रहे मूल्य, पॉस मशीन व स्टॉक का मिलान कराया। इस दौरान 12 प्रतिष्ठानों में गड़बड़ी मिलने पर विक्रेताओं को नोटिस देकर सोमवार तक जवाब मांगा है। तब तक इन दुकानों से उर्वरक बिक्री न करने का निर्देश दिया गया है।
जिला कृषि अधिकारी के साथ पहुंचे सदस्यों ने पॉस मशीन से मौजूद स्टॉक व बिक्री वाले स्टॉक के मिलान में असमानता पाई। जांच में यह भी जानकारी सामने आई कि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की तय समय सीमा के पहले व बाद में भी कुछ उर्वरक प्रतिष्ठानों से बिक्री की गई है। उक्त तमाम गड़बड़ियों के मद्देनजर कृषि अधिकारी के नोटिस का असर रहा कि दोपहर एक बजे के बाद सीमा क्षेत्र के अधिकतर उर्वरक प्रतिष्ठान बंद मिले।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक नौतनवां, जिगिना, जमुहानी, रमगढ़वा व करमहवां में 20 से अधिक उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों से बिक्री की स्थिति, बिक्री रजिस्टर, किसानों से लिए जा रहे मूल्य, पॉस मशीन व स्टॉक का मिलान कराया। इस दौरान 12 प्रतिष्ठानों में गड़बड़ी मिलने पर विक्रेताओं को नोटिस देकर सोमवार तक जवाब मांगा है। तब तक इन दुकानों से उर्वरक बिक्री न करने का निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कृषि अधिकारी के साथ पहुंचे सदस्यों ने पॉस मशीन से मौजूद स्टॉक व बिक्री वाले स्टॉक के मिलान में असमानता पाई। जांच में यह भी जानकारी सामने आई कि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की तय समय सीमा के पहले व बाद में भी कुछ उर्वरक प्रतिष्ठानों से बिक्री की गई है। उक्त तमाम गड़बड़ियों के मद्देनजर कृषि अधिकारी के नोटिस का असर रहा कि दोपहर एक बजे के बाद सीमा क्षेत्र के अधिकतर उर्वरक प्रतिष्ठान बंद मिले।
