{"_id":"6979290625ff827c2b0b0171","slug":"teenager-dies-after-getting-electrocuted-in-pole-maharajganj-news-c-206-1-mhg1007-170244-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: पोल में उतरा करंट, चपेट में आने से किशोर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: पोल में उतरा करंट, चपेट में आने से किशोर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के कुर्मी टोला में मंगलवार को एक पोल में करंट उतरने से उसकी चपेट में आकर 13 साल के एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कुर्मी टोला निवासी गोविन्द राजभर का 13 वर्षीय पुत्र अंकुश मंगलवार सुबह भोजन करने के बाद घर से कुछ दूरी पर अपने दोस्तों के साथ खेलने जा रहा था। रास्ते में स्थित ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत पोल को उसने छू दिया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। वह अचेत होकर गिर पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल सीएचसी परतावल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अंकुश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी असमय मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, कुर्मी टोला निवासी गोविन्द राजभर का 13 वर्षीय पुत्र अंकुश मंगलवार सुबह भोजन करने के बाद घर से कुछ दूरी पर अपने दोस्तों के साथ खेलने जा रहा था। रास्ते में स्थित ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत पोल को उसने छू दिया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। वह अचेत होकर गिर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल सीएचसी परतावल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अंकुश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी असमय मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
