सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Maharajganj News ›   The audacity of smugglers increased in the forest area, open loot of saku-teak

Maharajganj News: वन क्षेत्र में तस्करों का दुस्साहस बढ़ा, साखू-सागौन की खुली लूट

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:31 AM IST
विज्ञापन
The audacity of smugglers increased in the forest area, open loot of saku-teak
विज्ञापन
महराजगंज। वन विभाग की गश्त और दावों के बीच महराजगंज के जंगलों में लकड़ी तस्कर बेलगाम हो चुके हैं। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगलों में साखू, सागौन और धूप जैसे कीमती पेड़ों की अंधाधुंध कटान जारी है। हालात ऐसे हैं कि तस्कर जंगल से लकड़ी काटकर उसे फर्नीचर का रूप दे रहे हैं और फिर बेखौफ महानगरों तक सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
Trending Videos

342 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र से घिरा महराजगंज जनपद लकड़ी माफियाओं के लिए मुफीद इलाका बनता जा रहा है। यही वन क्षेत्र नेपाल के चितवन नेशनल पार्क और बिहार के वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर का हिस्सा है। बावजूद इसके, न वन संपदा सुरक्षित है और न ही पर्यावरण। सोहगीबरवा सेंचुरी में कुल्हाड़ी-आरा मशीन की धमक : सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग की मधवलिया, पकड़ी, चौक और लक्ष्मीपुर रेंज के जंगलों में तस्कर लगातार हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी और आरा मशीन चला रहे हैं। वन विभाग की छापेमारी के बाद भी कटान रुकने का नाम नहीं ले रही। साफ है कि या तो तस्करों को अंदरूनी सूचना मिल रही है या फिर कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कटे पेड़ों से दरवाजे, खिड़कियां और महंगा फर्नीचर तैयार कर गोरखपुर, कुशीनगर, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद समेत अन्य बड़े शहरों में खपाया जा रहा है। जंगल से सटे गांवों और चौराहों पर तेजी से फैलता फर्नीचर कारोबार इस अवैध धंधे की खुली गवाही देता है।
सबूत मिटाने की साजिश : लकड़ी के अवैध कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति ने बातचीत में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि पेड़ काटने के बाद तस्कर उसकी जड़ (बूट) को मिट्टी और खरपतवार से ढक देते हैं, ताकि वन विभाग को कटान के निशान न दिखें। एक ही जगह पेड़ न काटकर अलग-अलग दूरी पर कटान की जाती है, जिससे जंगल में बड़ी क्षति तुरंत पकड़ में न आए। यह सुनियोजित अपराध है, जो विभागीय निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed