सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Maharajganj News ›   They are trading on the needs of the farmers... charging double the price.

Maharajganj News: किसानों की जरूरत का कर रहे सौदा....वसूल रहे दोगुनी कीमत

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
They are trading on the needs of the farmers... charging double the price.
विज्ञापन
महराजगंज। निजी खाद दुकानदारों की मनमानी के कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। यूरिया की कमी का हवाला देकर निजी दुकानदार 266 रुपये की जगह 500 से 600 रुपये में बेच रहे हैं। इससे किसानों की जेब ढीली हो रही है, जो किसान मनमाना रेट नहीं दे रहे उन्हें यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है।
Trending Videos

फसल की अच्छी पैदावार के लिए इस समय यूरिया की काफी मांग रहती है। किसानों की जरूरत को निजी दुकानदारों ने अपने लाभ का जरिया बना लिया है। वे यूरिया का मनमाना दाम वसूल रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकारी केंद्रों पर खाद की उपलब्धता सीमित है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कहीं स्टॉक खत्म होने की बात कही जा रही है तो कहीं लंबी कतारों और कागजी प्रक्रियाओं के चलते किसानों को निराश लौटना पड़ रहा है। मजबूरी में किसान निजी दुकानों का रुख कर रहे हैं, जहां उनसे निर्धारित मूल्य से दोगुना से भी अधिक कीमत वसूली जा रही है। बताया जा रहा है कि सदर, फरेंदा, नौतनवा और निचलौल में यूरिया की ओवररेटिंग से किसान परेशान हैं। मुजुरी के किसान इंद्रासन ने बताया कि यूरिया लेने मुजुरी कस्बे में स्थित एक निजी खाद की दुकान पर गया था। दुकानदार ने एक बोरी यूरिया के लिए 500 रुपये मांगे। जब उससे सरकारी दर का हवाला दिया तो दुकानदार ने साफ कह दिया कि इसी रेट पर मिलेगा। मजबूरी में 500 रुपये देकर यूरिया खरीदना पड़ा। इसी तरह फरेंदा तहसील के बृजमनगंज कस्बे के किसान मुनीब ने बताया कि गेहूं की फसल में सिंचाई करने के बाद खेत में यूरिया डालना जरूरी था। वह मुजुरी बाजार की सोनार गली में स्थित एक कृषि दुकान पर गया, जहां दुकानदार ने एक बोरी यूरिया के लिए 500 रुपये लिया।
नौतनवा तहसील क्षेत्र में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। किसान सुनील ने बताया कि समरधीरा चौराहे पर स्थित एक कृषि दुकान पर यूरिया लेने गया। वहां पहले उसे टालमटोल किया गया। काफी देर इंतजार और बहस के बाद दुकानदार ने एक बोरी यूरिया दी, लेकिन 600 रुपये वसूल लिया। सुनील का कहना है कि कई दुकानदार खाद छिपाकर रखते हैं और जरूरतमंद किसानों से ज्यादा पैसा वसूलते हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed