{"_id":"6148cfa78ebc3e1e655c1763","slug":"two-dozen-houses-damaged-by-landslide-maharajganj-news-gkp4099682147","type":"story","status":"publish","title_hn":"भूस्खलन से दो दर्जन घरों को नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भूस्खलन से दो दर्जन घरों को नुकसान
विज्ञापन

नेपाल के ज्योतिनगर में हुवा भूस्खलन।
- फोटो : MAHARAJGANJ
भूस्खलन से दो दर्जन घरों को नुकसान
बुटवल के ज्योतिनगर में हुआ भूस्खलन, उप मेयर के साथ धक्का-मुक्की
सोनौली (महराजगंज)। भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपनदेही जिले के बुटवल के ज्योतिनगर में रविवार रात से हो रही वर्षा के कारण भूस्खलन में 24 घर क्षतिग्रस्त हो गए। सोमवार सुबह निरीक्षण करने पहुंचे उप मेयर शिवराज सुबेदी के साथ स्थानीय लोगों ने धक्का-मुक्की की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों पर ध्यान नहीं दिया।
क्षेत्र पुलिस कार्यालय के अनुसार भूस्खलन से बुटवल, ज्योतिनगर और लक्ष्मीनगर क्षेत्र में करीब दो दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस डीएसपी सत्यनारायण थापा ने बताया कि भूस्खलन से दर्जनों मकान को नुकसान पहुंचा है। राहत-बचाव कार्य जारी है।
सीमा खोलने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
सोनौली। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा को खोलने की मांग को लेकर जनता समाजवादी पार्टी लुंबिनी प्रदेश सदस्य उज्ज्वल पोखरेल ने रूपनदेही जिले के डीएम के माध्यम से नेपाल सरकार को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से काठमांडू एयर सेवा शुरू हो गई है, लेकिन भारत-नेपाल की सोनौली सीमा 17 महीने से बंद है। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
बुटवल के ज्योतिनगर में हुआ भूस्खलन, उप मेयर के साथ धक्का-मुक्की
सोनौली (महराजगंज)। भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपनदेही जिले के बुटवल के ज्योतिनगर में रविवार रात से हो रही वर्षा के कारण भूस्खलन में 24 घर क्षतिग्रस्त हो गए। सोमवार सुबह निरीक्षण करने पहुंचे उप मेयर शिवराज सुबेदी के साथ स्थानीय लोगों ने धक्का-मुक्की की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों पर ध्यान नहीं दिया।
क्षेत्र पुलिस कार्यालय के अनुसार भूस्खलन से बुटवल, ज्योतिनगर और लक्ष्मीनगर क्षेत्र में करीब दो दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस डीएसपी सत्यनारायण थापा ने बताया कि भूस्खलन से दर्जनों मकान को नुकसान पहुंचा है। राहत-बचाव कार्य जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीमा खोलने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
सोनौली। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा को खोलने की मांग को लेकर जनता समाजवादी पार्टी लुंबिनी प्रदेश सदस्य उज्ज्वल पोखरेल ने रूपनदेही जिले के डीएम के माध्यम से नेपाल सरकार को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से काठमांडू एयर सेवा शुरू हो गई है, लेकिन भारत-नेपाल की सोनौली सीमा 17 महीने से बंद है। संवाद