{"_id":"697a539abe94d1eebb0f702b","slug":"150-beneficiaries-learnt-the-skill-of-making-artefacts-from-gaura-stone150-beneficiaries-learnt-the-skill-of-making-artefacts-from-gaura-stone-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121948-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: 150 लाभार्थियों ने गौरा पत्थर से कलाकृतियां बनाने का सीखा हुनर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: 150 लाभार्थियों ने गौरा पत्थर से कलाकृतियां बनाने का सीखा हुनर
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र कालपी जालौन की ओर से एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत धातु शिल्प का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शहर के लवकुशनगर तिराहा स्थित एक पैलेस में आयोजित हुआ। इस दौरान 150 लाभार्थियों को गौरा पत्थर से कलाकृतियां बनाने का हुनर सिखाया गया।
प्रशिक्षण के समापन पर सभासद साधना गुप्ता ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना सरकार का स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण लेकर अपना उद्योग स्थापित करें और अच्छे से अच्छा उत्पाद तैयार करें। ताकि, जनपद का नाम उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में अपनी एक अलग छवि बनकर रोशन हो। उपायुक्त उद्योग महेशचंद्र सरोज ने बताया कि स्वरोजगार स्थापना के लिए सरकार की ओर से ऋण संबंधित योजनाएं चलाई जा रही हैं। लाभार्थी इन योजना का लाभ लेकर अपना काम शुरू करें। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र कालपी के प्राचार्य शिशुपाल सिंह गोयल ने कहा कि प्रशिक्षण ही रोजगार का मुख्य साधन है। इस मौके पर उद्योग विभाग के केशव, धीरेंद्र, परमलाल सेवा समिति हमीरपुर के सचिव रफीक अहमद, समाजसेवी सफीक अहमद आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रशिक्षण के समापन पर सभासद साधना गुप्ता ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना सरकार का स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण लेकर अपना उद्योग स्थापित करें और अच्छे से अच्छा उत्पाद तैयार करें। ताकि, जनपद का नाम उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में अपनी एक अलग छवि बनकर रोशन हो। उपायुक्त उद्योग महेशचंद्र सरोज ने बताया कि स्वरोजगार स्थापना के लिए सरकार की ओर से ऋण संबंधित योजनाएं चलाई जा रही हैं। लाभार्थी इन योजना का लाभ लेकर अपना काम शुरू करें। मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र कालपी के प्राचार्य शिशुपाल सिंह गोयल ने कहा कि प्रशिक्षण ही रोजगार का मुख्य साधन है। इस मौके पर उद्योग विभाग के केशव, धीरेंद्र, परमलाल सेवा समिति हमीरपुर के सचिव रफीक अहमद, समाजसेवी सफीक अहमद आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
