{"_id":"697baa4eb07ee7607f0cc6e4","slug":"elderly-bike-rider-dies-after-being-hit-by-a-loader-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-121969-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: लोडर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: लोडर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
-दुर्घटना में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल
-अन्य सड़क हादसों में महिला समेत छह घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा। शहर के चरखारी बाईपास मार्ग पर नवीन गल्ला मंडी के पास लोडर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई जबकि पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, अन्य सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत छह लोग घायल हुए हैं। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारोंं के सिर पर गंभीर चोटें आईं और एक की जान चली गई।
कोतवाली कुलपहाड़ के लमौरा निवासी रज्जू कुशवाहा (60) बुधवार को लाड़पुर निवासी दामाद चरन सिंह (30) व उसकी बेटी काजल (13) के साथ बाइक से कोतवाली क्षेत्र के डढ़हतमाफ गांव में लड़की देखने गया था। रात में सभी बाइक से घर लौट रहे थे। नवीन गल्ला मंडी के पास लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से रज्जू को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। दामाद चरन ने बताया कि लोडर की टक्कर से घायल ससुर की झांसी ले जाते समय मौत हुई है।
शहर के हमीरपुर चुंगी निवासी सत्यम (19) रात को बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में अन्ना मवेशी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे युवक घायल हो गया। इसी तरह करहराकलां निवासी सचिन, हरपालपुर निवासी राजपति, धरौन निवासी शोभित, बबेड़ी निवासी गुलाब और सिंघनपुर बघारी निवासी मालती अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Trending Videos
-अन्य सड़क हादसों में महिला समेत छह घायल
संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा। शहर के चरखारी बाईपास मार्ग पर नवीन गल्ला मंडी के पास लोडर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई जबकि पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, अन्य सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत छह लोग घायल हुए हैं। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारोंं के सिर पर गंभीर चोटें आईं और एक की जान चली गई।
कोतवाली कुलपहाड़ के लमौरा निवासी रज्जू कुशवाहा (60) बुधवार को लाड़पुर निवासी दामाद चरन सिंह (30) व उसकी बेटी काजल (13) के साथ बाइक से कोतवाली क्षेत्र के डढ़हतमाफ गांव में लड़की देखने गया था। रात में सभी बाइक से घर लौट रहे थे। नवीन गल्ला मंडी के पास लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से रज्जू को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। दामाद चरन ने बताया कि लोडर की टक्कर से घायल ससुर की झांसी ले जाते समय मौत हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के हमीरपुर चुंगी निवासी सत्यम (19) रात को बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में अन्ना मवेशी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे युवक घायल हो गया। इसी तरह करहराकलां निवासी सचिन, हरपालपुर निवासी राजपति, धरौन निवासी शोभित, बबेड़ी निवासी गुलाब और सिंघनपुर बघारी निवासी मालती अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
