{"_id":"697bae9e6f5501dcc301d3b5","slug":"ignoring-the-rulesthe-main-intersections-of-the-city-are-filled-with-hoardings-mahoba-news-c-225-1-mah1002-121980-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: नियमों की अनदेखी...शहर के मुख्य चौराहे होर्डिंग से पटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: नियमों की अनदेखी...शहर के मुख्य चौराहे होर्डिंग से पटे
विज्ञापन
विज्ञापन
-अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका के दावों की खुली पोल
संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा। शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका परिषद की ओर से चलाए जा रहे अभियानों के दावे जमीनी हकीकत से मेल नहीं खा रहे हैं। प्रमुख चौराहों से लेकर व्यस्त सड़कों व फुटपाथों तक जगह-जगह लगाए गए अवैध होर्डिंग न केवल यातायात को बाधित कर रहे हैं बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर दुर्घटना का खतरा भी बने हुए हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के प्रति उदासीन बने हैं। शहर में कई स्थानों पर फुटपाथ, बिजली के खंभों व पेड़ों के सहारे होर्डिंग लटकाए गए हैं। तेज हवा या आंधी आने की स्थिति में इनके गिरने से बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
सीन-एक
फोटो 29 एमएएचपी 13 परिचय-व्यस्ततम मार्ग आल्हा चौक में लगी होर्डिंग। संवाद
शहर का आल्हा चौक, जिसे शहर का प्रमुख चौराहा माना जाता है, यहां अंबेडकर पार्क के किनारे-किनारे होर्डिंग लगा दिए गए हैं। यहां पर कुछ होर्डिंग तो लोहे के पाइप के फ्रेम बनाकर लगाए गए हैं जबकि कुछ होर्डिंग बांस-बल्ली के सहारे पर लगे हैं। इनके तेज हवा में गिरने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
सीन-दो
फोटो 29 एमएएचपी 14 परिचय-तहसील चौराहा में लगी होर्डिंग्स। संवाद
तहसील चौराहा से नगर पालिका परिषद कार्यालय और शुक्रवारी बाजार जाने वाले मार्गों के किनारे पर अनेक होर्डिंग लगाए गए हैं। भारी ट्रैफिक के बीच लगे इन होर्डिंग्स के प्रचार को देखने के चक्कर में कई राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। कई बार दोपहिया वाहन चालक राहगीरों से टकरा चुके हैं।
सीन-तीन
फोटो 29 एमएएचपी 15 परिचय-हवेली दरवाजा में लगी होर्डिंग। संवाद
शहर के हवेली दरवाजा में फुटपाथ पर ही होर्डिंग्स लगा दिए गए हैं। यहां पर कई होर्डिंग्स इतने नीचे लगे हैं कि लोगों को फुटपाथ छोड़कर चलना पड़ रहा है। फुटपाथ पर पहले से ही दुकानदारों का कब्जा था और अब होर्डिंग लग जाने से यहां पर फुटपाथ पर चलने वाले लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।
-- -- -- -- -- --
वर्जन
शहर में होर्डिंग्स लगाने के लिए टेंडर हुआ था। इसमें होर्डिंग्स लगाने के लिए यह शर्त रखी गई थी शहर का यातायात बाधित न हो। यदि कहीं पर भी असुरक्षित तरीके से होर्डिंग्स लगाए गए हैं या फिर बिना स्वीकृति के लगे हैं तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। -अवधेश कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, महोबा
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा। शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर पालिका परिषद की ओर से चलाए जा रहे अभियानों के दावे जमीनी हकीकत से मेल नहीं खा रहे हैं। प्रमुख चौराहों से लेकर व्यस्त सड़कों व फुटपाथों तक जगह-जगह लगाए गए अवैध होर्डिंग न केवल यातायात को बाधित कर रहे हैं बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर दुर्घटना का खतरा भी बने हुए हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के प्रति उदासीन बने हैं। शहर में कई स्थानों पर फुटपाथ, बिजली के खंभों व पेड़ों के सहारे होर्डिंग लटकाए गए हैं। तेज हवा या आंधी आने की स्थिति में इनके गिरने से बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
सीन-एक
फोटो 29 एमएएचपी 13 परिचय-व्यस्ततम मार्ग आल्हा चौक में लगी होर्डिंग। संवाद
शहर का आल्हा चौक, जिसे शहर का प्रमुख चौराहा माना जाता है, यहां अंबेडकर पार्क के किनारे-किनारे होर्डिंग लगा दिए गए हैं। यहां पर कुछ होर्डिंग तो लोहे के पाइप के फ्रेम बनाकर लगाए गए हैं जबकि कुछ होर्डिंग बांस-बल्ली के सहारे पर लगे हैं। इनके तेज हवा में गिरने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीन-दो
फोटो 29 एमएएचपी 14 परिचय-तहसील चौराहा में लगी होर्डिंग्स। संवाद
तहसील चौराहा से नगर पालिका परिषद कार्यालय और शुक्रवारी बाजार जाने वाले मार्गों के किनारे पर अनेक होर्डिंग लगाए गए हैं। भारी ट्रैफिक के बीच लगे इन होर्डिंग्स के प्रचार को देखने के चक्कर में कई राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। कई बार दोपहिया वाहन चालक राहगीरों से टकरा चुके हैं।
सीन-तीन
फोटो 29 एमएएचपी 15 परिचय-हवेली दरवाजा में लगी होर्डिंग। संवाद
शहर के हवेली दरवाजा में फुटपाथ पर ही होर्डिंग्स लगा दिए गए हैं। यहां पर कई होर्डिंग्स इतने नीचे लगे हैं कि लोगों को फुटपाथ छोड़कर चलना पड़ रहा है। फुटपाथ पर पहले से ही दुकानदारों का कब्जा था और अब होर्डिंग लग जाने से यहां पर फुटपाथ पर चलने वाले लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।
वर्जन
शहर में होर्डिंग्स लगाने के लिए टेंडर हुआ था। इसमें होर्डिंग्स लगाने के लिए यह शर्त रखी गई थी शहर का यातायात बाधित न हो। यदि कहीं पर भी असुरक्षित तरीके से होर्डिंग्स लगाए गए हैं या फिर बिना स्वीकृति के लगे हैं तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। -अवधेश कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, महोबा
