{"_id":"697bab17177fe90596006da4","slug":"digital-libraries-ready-in-85-gram-panchayats-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121964-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: 85 ग्राम पंचायतोंं में डिजिटल लाइब्रेरी तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: 85 ग्राम पंचायतोंं में डिजिटल लाइब्रेरी तैयार
विज्ञापन
विज्ञापन
-प्रत्येक लाइब्रेरी में 1,100 पुस्तकें होंगी उपलब्ध
संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को सूचना, संचार और तकनीक की अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से जिले की 85 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा शुरू की जा रही है। इन लाइब्रेरियों को तैयार करने में प्रति इकाई चार लाख रुपये का खर्च आया है, जिससे कुल 3.40 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर सुविधाओं का विस्तार करना और आय के स्रोतों को बढ़ाना भी है।
प्रत्येक लाइब्रेरी में 1,100 से अधिक पुस्तकों का संग्रह होगा। यह पहल ग्रामीण इलाकों में स्कूली शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इसके माध्यम से वे तकनीकी शिक्षा और सूचना प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। जिले में कुल 273 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से पहले चरण में 85 का चयन किया गया है। इन सभी लाइब्रेरियों का संचालन पंचायत भवनों में ही किया जाएगा और 31 जनवरी से इनका विधिवत शुभारंभ हो जाएगा।
इन पुस्तकालयों में शासकीय प्रकाशनों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तकें भी उपलब्ध रहेंगी। इनमें स्थानीय साहित्यकारों, स्वतंत्रता सेनानियों, राष्ट्रनायकों और शहीदों की जीवनियां, स्थानीय इतिहास, संस्कृति और साहित्य से जुड़े क्षेत्रीय लेखकों, प्रतिष्ठित विद्वानों और कवियों की कृतियां शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विशेष पुस्तकें और ज्ञानवर्धक पत्रिकाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
वर्जन
जिले की 85 पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी तैयार हैं। प्रत्येक लाइब्रेरी में पर्याप्त मात्रा में पुस्तकों की व्यवस्था की जाएगी। 31 जनवरी से पुस्तकालयों को संचालित करने की तैयारी है। इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को मिलेगा। -सीके वर्मा, डीपीआरओ, महोबा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
महोबा। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को सूचना, संचार और तकनीक की अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से जिले की 85 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा शुरू की जा रही है। इन लाइब्रेरियों को तैयार करने में प्रति इकाई चार लाख रुपये का खर्च आया है, जिससे कुल 3.40 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर सुविधाओं का विस्तार करना और आय के स्रोतों को बढ़ाना भी है।
प्रत्येक लाइब्रेरी में 1,100 से अधिक पुस्तकों का संग्रह होगा। यह पहल ग्रामीण इलाकों में स्कूली शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इसके माध्यम से वे तकनीकी शिक्षा और सूचना प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। जिले में कुल 273 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से पहले चरण में 85 का चयन किया गया है। इन सभी लाइब्रेरियों का संचालन पंचायत भवनों में ही किया जाएगा और 31 जनवरी से इनका विधिवत शुभारंभ हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन पुस्तकालयों में शासकीय प्रकाशनों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तकें भी उपलब्ध रहेंगी। इनमें स्थानीय साहित्यकारों, स्वतंत्रता सेनानियों, राष्ट्रनायकों और शहीदों की जीवनियां, स्थानीय इतिहास, संस्कृति और साहित्य से जुड़े क्षेत्रीय लेखकों, प्रतिष्ठित विद्वानों और कवियों की कृतियां शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विशेष पुस्तकें और ज्ञानवर्धक पत्रिकाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
वर्जन
जिले की 85 पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी तैयार हैं। प्रत्येक लाइब्रेरी में पर्याप्त मात्रा में पुस्तकों की व्यवस्था की जाएगी। 31 जनवरी से पुस्तकालयों को संचालित करने की तैयारी है। इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को मिलेगा। -सीके वर्मा, डीपीआरओ, महोबा।
