{"_id":"69791996d65d370d91085921","slug":"16-people-including-teenager-injured-in-road-accidents-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-121896-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: सड़क दुर्घटनाओं में किशोर समेत 16 लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: सड़क दुर्घटनाओं में किशोर समेत 16 लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुईं सड़क दुर्घटनाओं में किशोर समेत 16 लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारों के सिर पर गंभीर चोटें आईं। चार लोगों की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।
कोतवाली क्षेत्र के शाहपहाड़ी निवासी आकाश (19) सोमवार की शाम बाइक से गांव के ही अभिषेक (12) के साथ घर लौट रहा था। तभी रास्ते में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल अभिषेक ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक गिरने से दोनों को चोटें आईं।
इसी तरह कैथी निवासी राजकुमारी, लाड़पुर निवासी अशोक, पसवारा निवासी अंजलि, मुढ़ारी निवासी सत्येंद्र, चंदला निवासी गोमती, सुभाषनगर निवासी संतोषी, डहर्रा निवासी करन, चरखारी निवासी आनंद, टोलारावत निवासी रघुनाथ, तमौरा निवासी सीतारानी, पसवारा निवासी राजकुमार, प्रेम, श्रीनगर निवासी पवन व रमेश अन्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां राजकुमार, सीतारानी, करन और गोमती की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के शाहपहाड़ी निवासी आकाश (19) सोमवार की शाम बाइक से गांव के ही अभिषेक (12) के साथ घर लौट रहा था। तभी रास्ते में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल अभिषेक ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक गिरने से दोनों को चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह कैथी निवासी राजकुमारी, लाड़पुर निवासी अशोक, पसवारा निवासी अंजलि, मुढ़ारी निवासी सत्येंद्र, चंदला निवासी गोमती, सुभाषनगर निवासी संतोषी, डहर्रा निवासी करन, चरखारी निवासी आनंद, टोलारावत निवासी रघुनाथ, तमौरा निवासी सीतारानी, पसवारा निवासी राजकुमार, प्रेम, श्रीनगर निवासी पवन व रमेश अन्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां राजकुमार, सीतारानी, करन और गोमती की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।
