{"_id":"69765702b2e092d59e0c33e2","slug":"bablu-of-kabrai-defeated-lavkush-of-kalinjar-mahoba-news-c-12-knp1008-1406296-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: कबरई के बबलू ने कालिंजर के लवकुश को दी पटकनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: कबरई के बबलू ने कालिंजर के लवकुश को दी पटकनी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:16 PM IST
विज्ञापन
फोटो 25 एमएएचपी 17 परिचय-दंगल में दावपेच दिखाते पहलवान। संवाद
विज्ञापन
कबरई (महोबा)। कस्बे के प्राचीन निरंजन बाबा धाम में तीन दिवसीय मेले के समापन पर रविवार को विशाल दंगल का आयोजन हुआ। इसमें कबरई के बबलू पहलवान ने कालिंजर के लवकुश को पटकनी देकर कुश्ती जीती। आयोजन समिति की ओर से विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया।
दंगल का शुभारंभ सदर विधायक राकेश गोस्वामी व विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर ने किया। कन्नौज के शैलेंद्र पहलवान और महरौनी के शान पहलवान के बीच मुकाबला कांटे का रहा। 10 मिनट तक चली जोर आजमाइश के बाद शैलेंद्र पहलवान ने जीत दर्ज की। कानपुर के हर्ष पहलवान ने धौहल के विजय को चित किया। तिंदवारी के बाबा पहलवान ने गौतमपुर के रामजी को हराया।
औरैया के सतीश ने कानपुर के कन्हैयालाल को धूल चटाई। गहवरा के भरत ने रिवई के नीलू को पटकनी देकर जीत दर्ज की जबकि पांच कुश्तियां बराबरी पर छूटीं। इस मौके पर आयोजन समिति के केशव नारायण गुरुदेव, विपिन गुरुदेव, चक्रपाणि त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, शिवपाल तिवारी, सिद्ध गोपाल साहू, राजू तिवारी, विष्णु नारायण शुक्ला, रामनारायण गुरुदेव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
दंगल का शुभारंभ सदर विधायक राकेश गोस्वामी व विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर ने किया। कन्नौज के शैलेंद्र पहलवान और महरौनी के शान पहलवान के बीच मुकाबला कांटे का रहा। 10 मिनट तक चली जोर आजमाइश के बाद शैलेंद्र पहलवान ने जीत दर्ज की। कानपुर के हर्ष पहलवान ने धौहल के विजय को चित किया। तिंदवारी के बाबा पहलवान ने गौतमपुर के रामजी को हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया के सतीश ने कानपुर के कन्हैयालाल को धूल चटाई। गहवरा के भरत ने रिवई के नीलू को पटकनी देकर जीत दर्ज की जबकि पांच कुश्तियां बराबरी पर छूटीं। इस मौके पर आयोजन समिति के केशव नारायण गुरुदेव, विपिन गुरुदेव, चक्रपाणि त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, शिवपाल तिवारी, सिद्ध गोपाल साहू, राजू तिवारी, विष्णु नारायण शुक्ला, रामनारायण गुरुदेव आदि मौजूद रहे।
