{"_id":"69765650584fa87ed804add8","slug":"kharela-won-the-final-match-by-defeating-mahoba-in-kabaddi-mahoba-news-c-225-1-mah1002-121887-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: कबड्डी में महोबा को हराकर खरेला ने जीता फाइनल मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: कबड्डी में महोबा को हराकर खरेला ने जीता फाइनल मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरेला (महोबा)। ब्लॉक चरखारी के धवारी गांव में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें खरेला ने महोबा को 27-14 से अंतर से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
मां अम्बे कबड्डी प्रतियोगिता में दो दिनों में 12 टीमों के बीच मुकाबले हुए। सेमीफाइनल में खरेला टीम ने कनेरा को हराया तो वहीं महोबा टीम ने धवारी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला खरेला और महोबा के बीच खेला गया। महोबा की टीम शुरुआत में बढ़त बनाने में कामयाब रही लेकिन खरेला टीम के कप्तान सूरज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को वापसी दिलाई।
खरेला की टीम 27-14 से इस फाइनल मुकाबले में विजेता बनी। विजेता खरेला टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय सिंह,अधिवक्ता अश्विन द्विवेदी, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, आयोजक विवेक सिंह, शंकरशरण खरे, रघुराज सिंह, व्यापारी रामकुमार, शिवा सिंह, कमेंटेटर प्रदीप यादव, वासुदेव सक्सेना, संतोष व्यास आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मां अम्बे कबड्डी प्रतियोगिता में दो दिनों में 12 टीमों के बीच मुकाबले हुए। सेमीफाइनल में खरेला टीम ने कनेरा को हराया तो वहीं महोबा टीम ने धवारी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला खरेला और महोबा के बीच खेला गया। महोबा की टीम शुरुआत में बढ़त बनाने में कामयाब रही लेकिन खरेला टीम के कप्तान सूरज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को वापसी दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
खरेला की टीम 27-14 से इस फाइनल मुकाबले में विजेता बनी। विजेता खरेला टीम को अतिथियों ने ट्रॉफी व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय सिंह,अधिवक्ता अश्विन द्विवेदी, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, आयोजक विवेक सिंह, शंकरशरण खरे, रघुराज सिंह, व्यापारी रामकुमार, शिवा सिंह, कमेंटेटर प्रदीप यादव, वासुदेव सक्सेना, संतोष व्यास आदि मौजूद रहे।
