सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   Fake crop insurance in Khangarra village, claims worth 29 lakhs distributed arbitrarily

Mahoba News: खंगर्रा गांव में फर्जी फसल बीमा, मनमाने ढंग से बांटा 29 लाख का क्लेम

संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा Updated Sun, 25 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
Fake crop insurance in Khangarra village, claims worth 29 lakhs distributed arbitrarily
फोटो 25 एमएएचपी 15 परिचय-25 जनवरी के अंक में प्रकाशित खबर। संवाद - फोटो : शहर में तिरंगा यात्रा में शामिल लोग।
विज्ञापन
महोबा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी-2024 सीजन में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं। अब कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के खंगर्रा गांव में किसानों की लगभग 930 बीघा जमीन पर जालसाजों ने फर्जी तरीके से बीमा कराया और 29 लाख रुपये का क्लेम भी हड़प लिया। पीड़ित किसानों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos



जिले में फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2024 सीजन में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। करीब 40 करोड़ के इस घोटाले की एसआईटी से जांच कराने के लिए सदर विधायक राकेश गोस्वामी सदन में मांग रख चुके हैं। मामले की स्थानीय स्तर पर जांच चल भी रही है लेकिन इसी घोटाले की तर्ज पर रबी-2024 में भी घोटाला हुआ। ताजा मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत नकरा के ग्राम खंगर्रा का है। यहां के किसानों की करीब 930 बीघा जमीन पर जालसाजों ने गड़बड़ी की है। किसान रामकुमार ने बताया कि उनके पिता चंद्रभान और चाचा शिवपाल के नाम की जमीन पर किसी ने फसल बीमा करा लिया और क्लेम भी हड़प लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन




इसी तरह से गांव के धीरेंद्र राजपूत का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन पर पिछले साल बीमा नहीं कराया और न ही किसी को बटाई पर दी, इसके बाद भी किसी ने उसकी फसल पर बीमा करा लिया। फसल में नुकसान हुआ था तो कोई राहत उन्हें नहीं मिली। किसान नेता गुलाब सिंह राजपूत कहते हैं कि खंगर्रा गांव की जमीन पर 117 बीमा पॉलिसी ऐसे नामों से ली गई हैं, जिनके नाम मूल किसानों से अलग हैं। इस गांव में बीमा कंपनी की सांठगांठ से 29 लाख रुपये का बीमा क्लेम दिया गया। इसमें सभी क्लेम व्यक्तिगत दावा के आधार पर दिए गए। क्लेम की धनराशि जूनागढ़, लखनऊ, जालौन और महोबा में खुले बैंक खातों में भेजी गई है। इसलिए मामले की एसआईटी से जांच कराई जानी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed