{"_id":"697a545dc60b42ff9f0a3bf3","slug":"cable-blown-42-villages-lose-power-for-15-hours-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121953-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: केबल फुंका, 42 गांवों की 15 घंटे बिजली गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: केबल फुंका, 42 गांवों की 15 घंटे बिजली गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर (महोबा)। 33 केवीए हाईटेंशन लाइन के केबल दो स्थानों पर जल जाने से श्रीनगर क्षेत्र के 42 गांव की बिजली आपूर्ति 15 घंटे ठप रही। बिजली के अभाव में नमामि गंगे व उर्मिल पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। बिजली न होनेे से उपभोक्ता परेशान रहे।
श्रीनगर पावर हाउस को बिजली आपूर्ति महोबा शहर के बजरिया स्थित 132 केवी हाईटेंशन लाइन से की जाती है। मंगलवार की रात 12 बजे आंधी व बारिश से रेलवे क्रॉसिंग के पास केबल खराब हो गई। इससे श्रीनगर, भंडरा, पवा, मुरानी, सिजरिया, डिगरिया, सलारपुर समेत 42 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
बुधवार की सुबह बिजली निगम के कर्मचारियों ने केबल को दुरुस्त किया। तब जाकर सुबह 10 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी लेकिन इसके एक घंटे बाद दोबारा बजरिया पावर हाउस के बाहर केबल जल गया। इससे बिजली आपूर्ति फिर ठप हो गई। ऐसे में करीब 15 घंटे तक बिजली आपूर्ति न आने से महोबा शहर व श्रीनगर क्षेत्र के कई गांव में नमामि गंगे योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी।
लोगों को हैंडपंपों से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ी। उधर, अवर अभियंता देवकीनंदन आर्य ने बताया कि दो स्थानों पर केबल जल जाने से बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। लाइन को दुरुस्त कराया गया है।
Trending Videos
श्रीनगर पावर हाउस को बिजली आपूर्ति महोबा शहर के बजरिया स्थित 132 केवी हाईटेंशन लाइन से की जाती है। मंगलवार की रात 12 बजे आंधी व बारिश से रेलवे क्रॉसिंग के पास केबल खराब हो गई। इससे श्रीनगर, भंडरा, पवा, मुरानी, सिजरिया, डिगरिया, सलारपुर समेत 42 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार की सुबह बिजली निगम के कर्मचारियों ने केबल को दुरुस्त किया। तब जाकर सुबह 10 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी लेकिन इसके एक घंटे बाद दोबारा बजरिया पावर हाउस के बाहर केबल जल गया। इससे बिजली आपूर्ति फिर ठप हो गई। ऐसे में करीब 15 घंटे तक बिजली आपूर्ति न आने से महोबा शहर व श्रीनगर क्षेत्र के कई गांव में नमामि गंगे योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी।
लोगों को हैंडपंपों से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ी। उधर, अवर अभियंता देवकीनंदन आर्य ने बताया कि दो स्थानों पर केबल जल जाने से बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। लाइन को दुरुस्त कराया गया है।
