{"_id":"63c983b4c611141e8d38699e","slug":"crime-mahoba-news-knp739700141-2023-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mahoba: आग का गोला बनी वैन, गैस रिफिलिंग करते वक्त हादसा, राहगीरों में मची भगदड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba: आग का गोला बनी वैन, गैस रिफिलिंग करते वक्त हादसा, राहगीरों में मची भगदड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा
Published by: कानपुर ब्यूरो
Updated Fri, 20 Jan 2023 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार
परमानंद चौराहे गैस रिफिलिंग करते वक्त हादसा हो गया, जिससे वैन में भीषण आग लग गई। इससे इलाके अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

परमानंद चौराहे पर धू-धूकर जलती मारूति वैन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महोबा जिले के अति व्यस्ततम परमानंद चौराहे पर गैस रिफिलिंग के दौरान वैन आग का गोला बन गई। आग लगते ही आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही वैन पूरी तरह जल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Trending Videos
परमानंद चौक पर एक दुकान में गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है। गुरुवार को एक युवक वैन लेकर गैस रिफिलिंग कराने पहुंचा। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के बाद भी दुकानदार सड़क किनारे ही वैन में गैस रिफिलिंग करने लगा। तभी अचानक वैन में आग लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वैन के टायर फटने से आसपास मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। धूं-धूंकर वैन जलने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही वैन पूरी तरह जल गई।
अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने के चलते घटना होने से नागरिकों में नाराजगी है। पुलिस वैन चालक और संबंधित दुकानदार की जांच कर रही है। उधर, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।